अपडेटेड 12 August 2024 at 23:14 IST
रिलीज के कुछ सेकेंड बाद ही ट्रेंड करने लगा बी प्राक का ये गाना, सिंगर ने इन्हें किसे दिया श्रेय
मशहूर सिंगर बी प्राक के गानों के लिए फैंस का क्रेज देखने लायक है। उनका गाना रिलीज होने के कुछ ही सेकंड बाद ट्रेंड करने लगता है। अब लोग उनके एक नए सॉन्ग 'मुक्के पाये सी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

B Praak New Song: मशहूर सिंगर बी प्राक के गानों के लिए फैंस का क्रेज देखने लायक है। उनका गाना रिलीज होने के कुछ ही सेकंड बाद ट्रेंड करने लगता है। अब लोग उनके एक नए सॉन्ग 'मुक्के पाये सी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'मुक्के पाये सी' में सनी कौशल और नेहा शर्मा नजर आएंगी। गाने के बारे में बात करते हुए बी प्राक ने कहा, "जब मैंने पहली बार कम्पोजीशन सुना, तो मैं हैरान रह गया।"
उन्होंने कहा कि इस गाने में वही इमोशन्स हैं, लेकिन यह उनके पहले के गानों से काफी अलग है। बी प्राक ने कहा, "यह मेरे पहले किए गए गानों से काफी अलग है, लेकिन इमोशन्स को जाहिर करने के मामले में यह बिल्कुल वैसा ही है। मुझे यकीन है कि मेरे फैंस इस गाने से जुड़ पाएंगे और इसे उतना ही प्यार देंगे, जितना उन्होंने मेरे दूसरे गानों को दिया है।"
सनी और नेहा के साथ काम करने को लेकर बी प्राक ने कहा, "यह पहली बार है जब मैंने सनी कौशल और नेहा शर्मा के साथ काम किया है। दोनों टैलेंटेड एक्टर्स ने अपने परफॉर्मेंस से गाने को एक अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। मैं इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। मैं बहुत नर्वस हूं, लेकिन एक्साइटेड भी हूं।"
बी प्राक ने इससे पहले सनी के भाई विक्की कौशल के साथ चार्टबस्टर हिट म्यूजिक वीडियो 'बड़ा पछताओगे' में काम किया था। फिलहाल, बी प्राक सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' के अपने लेटेस्ट ट्रैक 'फायर' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इस गाने के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड विनिंग म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद के साथ दूसरी बार काम किया है। इससे पहले 'सरिलरु नीकेवरु' के ट्रैक 'सूर्यदिवो चंद्रुदिवो' के लिए वे साथ आये थे।
Advertisement
करियर की बात करें तो बी प्राक ने 'प्रक्की बी' के नाम से म्यूजिक डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया। उनकी मुलाकात 2012 में लिरिसिस्ट जानी से हुई और 'बी प्राक' नाम से उनके साथ सहयोग करना शुरू किया। उन्होंने 2013 में हार्डी संधू द्वारा गाए गए अपने पहले गाने 'सोच' के साथ शुरुआत की।
बी प्राक ने जानी के लिरिक्स के साथ जस्सी गिल, हार्डी संधू, अमरिंदर गिल, गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, एमी विर्क जैसे सिंगर्स के कई ट्रैक के लिए म्यूजिक तैयार किया। उन्होंने 2018 में 'मन भरया' ट्रैक के साथ सिंगर के रूप में शुरुआत की। उन्होंने 2019 में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' के गाने 'तेरी मिट्टी' में को अपनी आवाज देकर बॉलीवुड में सिंगिंग में पहला कदम रखा।
Advertisement
यह भी पढ़ें… मुस्कान के पीछे Hina Khan ने यूं छिपाया कैंसर का दर्द, फैंस हुए इमोशनल
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 23:14 IST