अपडेटेड 5 May 2024 at 16:27 IST
गोद में बेटी को लेकर छोटे-छोटे तमाशे गाने पर ईशा का डांस, Anant Ambani प्री-वेडिंग की अनदेखी झलकियां
सोशल मीडिया पर अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग इवेंट के कई अनदेखे क्लिप्स वायरल हो रहे हैं। इसी में से एक वीडियो में ईशी बेटियों संग डांस करती भी दिखीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Unseen Clips Of Anant Ambani Pre Wedding Viral: साल 2024 के तीसरे महीने यानी 1 से 3 मार्च तक जामनगर में आयोजित हुए अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इवेंट की चर्चा देश से लेकर विदेशों तक खूब हुई। अंबानी परिवार के इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा बनने के लिए कई जानी-मानी दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुई थीं। जिसके बाद इस समारोह की गई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। वहीं इस कड़ी में अब एक क्लिप ईशा अंबानी की भी इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में लेकर डांस करते हुए नजर आ रही हैं।
हाल ही में एक फैन पेज पर मार्च महीने में आयोजित अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट की कुछ क्लिप्स शेयर की गई है, जिसमें से एक वीडियो में अंबानी परिवार की लाडली बेटी ईशा अपनी बेटी आदिया के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बेटी संग यूं एन्जॉय करती दिखीं ईशा अंबानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ईशा अंबानी अपनी लिटिल प्रिंसेस को गोद में लेकर ढोल की ताल पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान मां बेटी बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं नन्ही सी आदिया संग ईशा को एन्जॉय करता देख फैंस भी काफी खुश हैं। वायरल हो रहे वीडियो में ईशा के साथ फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी थिरकते हुए दिखाई दिए। यह वीडियो एक फैन पर अपलोड किया गया है।
ब्लैक हुडी में बेहद क्यूटी नजर आईं आदिया
वायरल हो रहे वीडियो में ईशा ने एक ब्लॉक-प्रिंटेड कॉटन को-ऑर्ड सेट पहना था, जबकि छोटी आदिया ब्लैक कलर की छोटी हुडी में बेहद क्यूट नजर आ रही थीं। बता दें कि अंबानी परिवार की लाडली ने 19 नवंबर 2022 को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 5 May 2024 at 16:27 IST