अपडेटेड 23 January 2026 at 13:57 IST

Palaash Muchhal: शादी टूटने के बाद फिर संकट में पलाश मुच्छल, स्मृति मंधाना के दोस्त ने लगाया 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, जानें पूरा मामला

Palaash Muchhal: कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उनके खिलाफ कथित तौर पर धोखाधड़ी को लेकर एक शिकायत दर्ज हुई है।

Follow : Google News Icon  
Smriti and Palaash Muchhal have called off their wedding and split after dating for almost 6 years
Smriti and Palaash Muchhal | Image: X

Palaash Muchhal: कंपोजर और सिंगर पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उनके खिलाफ कथित तौर पर धोखाधड़ी को लेकर एक शिकायत दर्ज हुई है। जी हां, ये मामला 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है जिसके बाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।

पलाश मुच्छल पिछले कुछ समय से क्रिकेटर स्मृति मंधाना से शादी टूटने को लेकर खबरों में बने हुए थे। अब वो एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फाइनेंसर विज्ञान माने ने सांगली में पलाश मुच्छल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

पलाश मुच्छल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

वैभव माने को स्मृति मंधाना के बचपन का दोस्त बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्मृति के पिता श्रीनिवास ने ही उनकी मुलाकात पलाश से करवाई थी जब सिंगर सांगली आए थे। तभी पलाश ने कथित तौर पर विज्ञान के सामने फिल्म ‘नजरिया’ में पैसे इंवेस्ट करने का ऑफर रखा था। शिकायत में आगे लिखा है कि कैसे पलाश ने विज्ञान से कहा था कि ये फिल्म जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी और उन्हें उनका पैसा प्रोफिट सहित वापस मिलेगा। उनकी बातें सुनकर विज्ञान फिल्म पर पैसा लगाने के लिए मान गए।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, विज्ञान ने आगे अपनी शिकायत में बताया है कि उन्होंने पलाश मुच्छल को फिल्म बनाने के लिए कुल 40 लाख रुपये दिए थे। ये रकम किस्तों में दी गई थी जिसमें से कुछ कैश था तो कुछ पैसे उन्होंने गूगल पे के जरिए दिए। अब विज्ञान ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इन ट्रांजेक्शन की डिटेल्स और बाकी सबूत भी पुलिस को सौंप दिए हैं।

Advertisement

पलाश मुच्छल ने विज्ञान को किया ब्लॉक?

इतना ही नहीं, विज्ञान ने कथित तौर पर अपनी शिकायत में ये भी दावा किया है कि जब फिल्म ‘नजरिया’ ठंडे बस्ते में जाती दिखी तो उन्होंने पलाश से अपने पैसे वापस मांगे। शुरू में तो सिंगर उन्हें आश्वासन दिलाते रहे कि उनके पैसे उन्हें जल्द मिल जाएंगे। फिर उन्होंने कथित तौर पर विज्ञान के फोन उठाने बंद कर दिए और उन्हें ब्लॉक भी कर दिया। तब जाकर विज्ञान ने पुलिस थाने जाने का फैसला किया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद एक बार फिर ट्रोल हुए पलाश मुच्छल, बॉलीवुड से है कनेक्शन, जानिए पूरा मामला

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 13:57 IST