अपडेटेड 23 May 2023 at 09:21 IST
द स्लम प्रिंसेस Maleesha Kharwa की खूबसूरती देख सन्न रह गया था हॉलीवुड का ये स्टार, अब इस ब्यूटी ब्रांड की बनी एंबेसडर
Maleesha Kharwa बड़े ब्यूटी ब्रांड का फेस बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 225,000 है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Maleesha Kharwa princess of Slum: मलिशा की जिंदगी परी कथा सी है। गरीब परिवार मुंबई में समुद्र किनारे रहता था। पिता शादियों में जोकर बन सबको हंसाया करते थे और मलीशा सपने देखा करती थी। यही स्लम प्रिंसेस आज बड़े ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बन गई है। स्कीनकेयर ब्रांड ने नए कैम्पेन का फेस बना दिया है।
15 साल की धारावी की शान सुर्खियों में तब आई थी जब हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने उसके नाम पर एक पेज बनाया गो फंड मी के नाम से। रोजमर्रा के जीवन को दर्शाते पोस्ट डाले जिसे लोगों ने पसंद किया और मलीशा की जिन्दगी बदलने लगी। आज उसके पास दो हॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी हैं। अपने पोस्ट में खारवा अक्सर हैशटैग #princessfromtheslum जोड़ती हैं। इस छोटी सी मॉडल ने कई मॉडलिंग गिग्स भी किए हैं।
मलीशा द स्लम प्रिंसेस
यूं ही नहीं मलीशा स्लम की प्रिंसेस कहलाती हैं बल्कि उनका दिल भी राजकुमारियों जैसा ही है। मलीशा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। बातें ऐसी करती हैं कि सुनने वाला दंग रह जाए। उनके शब्द बेबाक, स्पष्ट और सादे से रहते हैं जो दिलों को छू जाते हैं। कितनी क्रिएटिव हैं इसका आभास भी उनके पोस्ट करा देते हैं। बड़े अदब से कहती हैं उन्हें रंग से नहीं दिल से मतलब है। मॉडलिंग को लेकर पैशन भी जाहिर करती हैं। कहती हैं- मुझे मॉडलिंग अच्छी लगती है और जो मुझे नापसंद करते हैं उन्हें मैं सिर्फ एक बात कहती हूं कि आप मुझसे 80 प्रतिशत नफरत करें लेकिन मैं आपको 100 फीसदी नजरअंदाज करूंगी।
एक वीडियो जो हुआ वायरल
मलीशा फॉरेस्ट एसेंशियल नाम के स्कीनकेयर ब्रांड से जुड़ी हैं। उन्हें कम्पनी के युवती सेलेक्शन्स का चेहरा चुना गया है। ब्रांड ने जिस अंदाज में इस टीनएज मॉडल को उपलब्धि का एहसास कराया वही वीडियो वायरल हुआ। नेटिजन्स ने बच्ची का आंखों में चमक देखी और उसके हैरानी से मुंह पर रखे हाथ ने लोगों का दिल जीत लिया। 5 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे देखा तो 4 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया।
Advertisement
कमेन्ट्स की बौछार हो गई। किसी की आंखें भर आईं तो किसी का दिल। सबके दिल से दुआएं निकली। एक यूजर ने लिखा- "उसे अपनी सफलता पाते देखना अद्भुत है!!! उसके लिए आशीर्वाद और भविष्य में बहुत सारी सफलता के लिए बधाई!" दूसरे ने लिखा- "यह देखकर बहुत खुशी हुई और ब्रांड के लिए तालियां। हमारे देश में सांवली लड़कियों को सौंदर्य ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए कभी नहीं चुना जाता था, अब समय बदल गया है। "
अदाकारा मलीशा
भविष्य में कुछ बड़ा करने की चाहत लिए मलीशा को दो हॉलीवुड मूवीज ऑफर हो चुकी हैं। उन्हें शॉर्ट मूवी 'लिव योर फेयरीटेल' में भी साइन किया गया । ये यूट्यूब पर है। खास बात ये है कि इसमें कोई भी प्रोफेशनल एक्टर नहीं है। कहानी झुग्गी में रहने वाले 5 बच्चों की जिंदगी दर्शाती है। दिखाती है कि कैसे ये 5 जिंदगी में पहली बार एक रेस्त्रां में खाना खाने पहुंचते हैं।
Advertisement
Maleesha एक प्रेरणा
मलीशा ने उन हजारों लड़कियों को प्रेरित किया है जो कुछ बनने का ख्वाब देखती हैं। लेकिन गरीबी और परिस्थितियों के आगे हार मान जाती हैं। इस टीनएजर ने समुद्र की लहरों से लड़ना सीखा। अपनी राह बनाई और आज कामयाबी उनके कदम चूम रही है। ये एक अचीवमेंट ही है कि उन्हों Cosmopolitan मैग्जीन के कवर पेज पर जगह दी गई।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 23 May 2023 at 09:20 IST

