अपडेटेड 29 February 2024 at 10:33 IST

जब पाकिस्तानी शो में कॉमेडियन को ‘हनीमून’ पर मजाक करना पड़ा भारी, सिंगर ने कर दी थप्पड़ों की बरसात

Viral Video: पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर ने कॉमेडियन शेरी नन्न्हा को एक मजाक के बाद दे थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
वायरल वीडियो | Image: X

Viral Video: लाइव शो के दौरान अक्सर ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिससे शो में आए मेहमान भड़क जाते हैं। जहां कुछ लोग शो को बीच में ही छोड़कर चले जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो सबके सामने ही होस्ट की पिटाई कर देते हैं। ऐसा ही कुछ मशहूर पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर (Shazia Manzoor) ने भी किया है जिन्होंने कॉमेडियन शेरी नन्न्हा (Sherry Nanha) को एक मजाक के बाद दे थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।

ये वीडियो पाकिस्तानी न्यूज चैनल पब्लिक न्यूज के एक मशहूर सेलिब्रिटी टॉक शो पब्लिक डिमांड का है जहां इस हफ्ते पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर आई हुई थीं। हालांकि, मजाक कब गंभीर बन गया किसी को पता भी नहीं चला। दरअसल, शेरी ने शाजिया से हनीमून को लेकर कुछ कहा था जिसके बाद वह आगबबूला हो गईं और उसे पीटते हुए बोलीं- ‘एक खातून से ऐसी बातें करते हुए शर्म नहीं आती’।

लाइव शो में सिंगर ने मारा कॉमेडियन को चांटा

शेरी अक्सर इस शो में दिखाई देते हैं। इस दौरान, उन्होंने शाजिया से कहा कि उनकी शादी के बाद वह सिंगर को तुरंत हनीमून के लिए मोंटे कार्लो ले जाएंगे। फिर आगे सवाल किया कि वह किस क्लास में जाना चाहेंगी। बस फिर क्या था, ये सुनकर शाजिया को तेज गुस्सा आ गया और उन्होंने तुरंत शेरी को थप्पड़ रसीद कर दिया। 

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती हैं कि शेरी पहले भी ऐसा मजाक कर चुके हैं लेकिन इस बार वह सहेंगी नहीं। वीडियो में आगे दिख रहा है कि वह कैसे लगातार उन्हें मारने की कोशिश कर रही हैं, जबकि वहां मौजूद बाकी लोग उन्हें रोकते नजर आ रहे हैं। शाजिया बार-बार शेरी को ‘बेगैरत इंसान’ बुला रही थीं।

Advertisement

Slap kalesh b/w Pakistani Singer Shazia Manjoor and Co-Host of show over making joke on 'Honeymoon' with a Woman
pic.twitter.com/6fehVrq7NS

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 27, 2024

जान बचाने के लिए भागे कॉमेडियन शेरी नन्न्हा

शो के होस्ट मोहसिन अब्बास हैदर ने मामले को शांत करने की कोशिश की और शेरी से स्क्रिप्ट के हिसाब से बोलने के लिए कहा। फिर भी शाजिया का गुस्सा कम ही नहीं हुआ और वे लगातार शेरी को पीट रही थीं। वहीं, शेरी नन्न्हा अपनी जान बचाने के लिए उनसे दूर भागते नजर आ रहे थे। बाद में सिंगर शाजिया मंजूर सेट से ये कहकर चली जाती हैं कि वह फिर कभी नहीं लौटेंगी। 

अब ये क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसपर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। जहां बहुत से लोग इसे फनी बता रहे हैं, वहीं काफी लोगों ने कहा कि ये स्क्रिप्टेड था। बहुत से लोग ऐसे भी थे जिनका कहना है कि शाजिया ने शेरी के साथ अच्छा व्यवहार किया। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Ananya Panday: अंदर से कुछ ऐसा दिखता है एक्ट्रेस का घर, लिविंग रूम में छिपी है एक खास बात

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 08:59 IST