अपडेटेड 18 November 2024 at 23:07 IST
अपने सपनों के आशियाने की तलाश में हैं गायिका Aastha Gill, दिखाई हाई-स्टेक दुनिया की झलक
‘कमरिया’, ‘डीजे वाले बाबू’ और अन्य जैसे गानों के लिए मशहूर गायिका-गीतकार आस्था गिल अपने सपनों के आशियाने की तलाश में हैं। गायिका स्ट्रीमिंग शो ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ पर अपने सपनों का घर चुनने के लिए दर्शकों को अपने साथ ले जा रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Aastha Gill: ‘कमरिया’, ‘डीजे वाले बाबू’ और अन्य जैसे गानों के लिए मशहूर गायिका-गीतकार आस्था गिल अपने सपनों के आशियाने की तलाश में हैं। गायिका स्ट्रीमिंग शो ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ पर अपने सपनों का घर चुनने के लिए दर्शकों को अपने साथ ले जा रही हैं।
गायिका-गीतकार अपने सपनों का घर खोजने के लिए लग्जरी रियल एस्टेट की दुनिया में डूबी हुई हैं। इस बारे में बात करते हुए आस्था ने कहा, '' एक घर छत को सहारा देने वाली चार दीवारों से कहीं ज्यादा होता है, यह वो जगह होती है, जहां हमारी स्मृतियां बनती हैं और प्यार और आराम का ठिकाना होता है। मैं उस सही जगह, अपने सपनों के घर की तलाश में हूं, और 'मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया' ने पूरे अनुभव को अविश्वसनीय रूप से व्यक्तिगत और स्वागत योग्य बना दिया है।''
गायिका ने बताया, ''मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि मैं किसी शो में हूं, ऐसा लगा कि मैं वास्तव में अपने लिए घर देख रही हूं। मैं अपनी मां को ये अविश्वसनीय घर दिखाने और उनकी प्रतिक्रिया देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।"
यह शो 'मिलियन डॉलर लिस्टिंग' का भारतीय रूपांतरण है और इसमें भारत के सबसे डिमांड वाले घरों की एक झलक दिखाई गई है, इसके साथ लग्जरी रियल एस्टेट की हाई-स्टेक दुनिया की झलक दिखाई गई है।
Advertisement
शो में अंकुश सयाल, हेम बत्रा, नवदीप खानूजा, करुणा गिडवानी, दीप्ति मलिक और प्रजेश भाटिया जैसे रियलटर्स शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया, “शो के जरिए नवदीप के काम को व्यक्तिगत रूप से देखना प्रेरणादायक रहा है, मैं पहले से भी ज्यादा प्रभावित हूं।” बनिजय एशिया द्वारा निर्मित और यूनिवर्सल स्टूडियो ग्रुप के हिस्से यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्टूडियो के एक डिवीजन एनबीसी यूनिवर्सल फॉर्मेट्स द्वारा लाइसेंस प्राप्त, 'मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया' सोनी लिव पर स्ट्रीम होता है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 23:07 IST