अपडेटेड 18 March 2024 at 09:48 IST
Sidhu Moose Wala के भाई का क्या होगा नाम? पिता का खुलासा, बोले- एक आस जगी है…
Sidhu Moose Wala Brother: सिद्धू मूसेवाला के पिता सरदार बलकौर सिद्धू ने 17 मार्च को एक फोटो शेयर करते हुए गुड न्यूज दी कि उनके बेटे का जन्म हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sidhu Moose Wala Brother: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के भाई का जन्म हो गया है। दिवंगत सिंगर के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने खुद न्यू बोर्न बेबी की फोटो शेयर करते हुए ये ऐलान किया है कि उनके घर फिर से किलकारी गूंजी है। हॉस्पिटल से एक वीडियो भी आया था जिसमें वह बेटे के जन्म की खुशी मनाते नजर आए थे। अब उन्होंने खुलासा कर दिया है कि वह अपने बेटे का नाम क्या रखने वाले हैं।
सिद्धू मूसेवाला भले ही हमारे बीच नहीं रहे लेकिन उनकी यादें उनके फैंस के दिलों में जिंदा है। अब उनका भाई भी दुनिया में आ गया है। सिद्धू की मां चरण कौर ने IVF के जरिए बेटे को जन्म दिया है।
सिद्धू मूसेवाला के भाई का ये होगा नाम
सिद्धू मूसेवाला के पिता सरदार बलकौर सिद्धू ने 17 मार्च को एक फोटो शेयर करते हुए गुड न्यूज दी कि उनके बेटे का जन्म हो गया है। जब डॉक्टर ने पहली बार बेबी को उनके हाथ में थमाया तो वह भावुक हो गए। उन्होंने हॉस्पिटल में ही केक काटकर इस खुशी के पल को सेलिब्रेट किया था। बाद में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की और बेटे के जन्म के बाद भगवान का शुक्रिया अदा किया।
बलकौर सिद्धू ने कहा कि सिंगर की हत्या के बाद दुनियाभर में मौजूद उनके सभी फैंस उनका परिवार बन गए हैं। जिनका बेटा छिना, उन्हें बेटा मिल गया, जिनका भाई छिना.. उन्हें भाई मिल गया है। आगे जब उनसे पूछा गया कि बेबी बॉय का नाम क्या होगा तो बलकौर बोले- ‘मेरे लिए तो वो शुभदीप ही है… बिल्कुल वैसी ही शक्ल है’।
Advertisement
बेटे में सिद्धू मूसेवाला को देखते हैं पिता बलकौर सिंह
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला का पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया कि क्या बच्चे के जन्म के बाद सिद्धू की कमी पूरी हो गई है तो बलकौर सिंह ने कहा- “मैं ये नहीं कह सकता कि कमी पूरी हो गई है क्योंकि जाने वाले का दुख हमेशा रहता है लेकिन एक आस जरूर जगी है। हमारे अंदर जो एक खालीपन था, वो बेटे के जन्म के बाद अब शायद भर जाएगा”।
बलकौर ने जो बेटे के जन्म की खुशखबरी देते हुए फोटो शेयर की थी, उसमें उनके पीछे सिद्धू मूसेवाला की फोटो भी रखी हुई थी। उसमें लिखा था- ‘लीजेंड्स कभी मरते नहीं’। फिर आगे बलकौर ने अपने हाथों में नन्हे सिद्धू यानि अपने न्यू बोर्न बेबी को पकड़ा हुआ था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 March 2024 at 07:52 IST