अपडेटेड 23 November 2023 at 10:09 IST

बर्फीली वादियों के बीच फैमिली संग वेकेशन पर श्वेता तिवारी, यूजर्स बोले- 'आप अपनी बेटी की मां नहीं बहन लगती हो'

Shewta Tiwari: श्वेता तिवारी इन दिनों अपने परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वेकेशन पर गई हैं, जहां उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा की है।

Follow : Google News Icon  
Shweta Tiwari and Palak Tiwari 
(PC: @Palaktiwari/Instagram)
Shweta Tiwari and Palak Tiwari (PC: @Palaktiwari/Instagram) | Image: self

Shewta Tiwari on Vacation with Family: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने काबिलियत के दम पर अपनी एक खास पहचान बना ली है। 43 साल की अदाकारा इन दिनों फैमिली वेकेशन पर हैं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस संग शेयर की है। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • फैमिली संग वेकेशन पर श्वेता तिवारी
  • बच्चों संग वादियों का लुत्फ उठाती दिखीं एक्ट्रेस
  • मां-बेटी को साथ देख यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

श्वेता तिवारी की जिंदगी में परिवार कितनी अहमियत रखता है ये किसी से छिपा नहीं है। यही वजह है कि वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर फैमिली को देना कभी नहीं भूलतीं। अक्सर उन्हें परिवार संग टाइम स्पेंड करते देखा जाता है। अब एक्ट्रेस बेटी पलक और बेटे संग वादियों का लुत्फ उठाती देखी गईं। सामने आई तस्वीरों में मां-बेटी खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं। 

बर्फीली वादियों के बीच फैमिली संग वेकेशन पर श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो वादियों की सैर करती दिखीं। 

Advertisement

बच्चों संग मस्ती करती दिखीं टीवी एक्ट्रेस

इससे पहले भी श्वेता ने बच्चों संग कुछ फोटोज पोस्ट की थी। मां-बेटी इन तस्वीरों में ट्विनिंग करती नजर आईं। दोनों का ऑल ब्लैक लुक काफी पसंद किया जा रहा है। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं और मेरे।'

यूजर्स ने मां-बेटी को देख ऐसे किया रिएक्ट

इन तस्वीरों को देखते ही सभी की निगाहें श्वेता तिवारी पर जाकर टिक गईं। 43 की उम्र में भी वो अपनी बेटी को लुक और फिटनेस से टक्कर देती नजर आ रही हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स का कहना है कि श्वेता को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा कि वो दो बच्चों की मां हैं। एक यूजर ने लिखा- 'बेटी से ज्यादा मां खूबसूरत लगती है।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'श्वेता मैम आप अपने बेटे की मां तो दिख रही हैं लेकिन अपनी बेटी की बहन लग रही हो।'

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट पर श्वेता तिवारी

टीवी की सुपरहिट एक्ट्रेस श्ववेता तिवारी को 'कसौटी जिंदगी की' से शोहरत मिली। 2001 में टीवी पर आए इस धाकड़ सीरीयल ने पहचान दिलवाई। श्वेता तिवारी 'नच बलिये', 'खतरों के खिलाड़ी' और 'झलक दिखला जा' जैसे कई रिएलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं। हाल ही में वो 'मैं हूं अपराजिता' में मानव गोहिल के अपोजिट नजर आईं।

यह भी पढ़ें: पलक ने मां संग किया वर्कआउट, बेटी की बात सुन हंसी नहीं रोक पाईं श्वेता तिवारी, VIDEO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 November 2023 at 10:06 IST