अपडेटेड 19 August 2024 at 23:03 IST

श्रेया घोषाल ने बंगाली फिल्म 'बोहुरुपी' के गीत 'आज शारा बेला' को दी अपनी आवाज

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपकमिंग बंगाली फिल्म 'बोहुरूपी' के गीत 'आज शारा बेला' को अपनी आवाज दी है।

Shreya Ghoshal
Shreya Ghoshal | Image: IMDb

Shreya Ghoshal: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल ने अपकमिंग बंगाली फिल्म 'बोहुरूपी' के गीत 'आज शारा बेला' को अपनी आवाज दी है। इस गाने को अनुपम रॉय ने कंपोज किया है। इसकी कहानी एक लड़की को प्रेम में इंतजार करते हुए उसकी भावनाओं को दिखाया गया है। अनुपम छह महीने से गाने को श्रेया घोषाल की आवाज देने की कोशिश कर रहे थे।

श्रेया घोषाल ने कहा, "यह बहुत ही खूबसूरत गाना है। मुझे इसकी कंपोजिशन बहुत पसंद आई। यह गाना कई शैलियों को एक साथ मिलाता है, जो इसे वाकई बहुत दिलचस्प बनाता है। यह खूबसूरती से चित्रित किया गया गाना है। इस गाने में लड़की को प्रेम में इंतजार करते हुए दिखाया गया है। मुझे लगता है कि एक गायक या गीतकार के रूप में, वह जो कुछ भी बनाते हैं, चाहे वह धुन हो या गाने के बोल, सब उनके दिल से आते हैं और यह कंपोजिशन में दिखता है।"

अनुपम और श्रेया ने पहली बार 2016 में रिलीज फिल्म 'प्रकटन' के गाने 'कोलकाता' में साथ काम किया था। इस गाने में बंगाली सिनेमा के मशहूर कलाकार प्रोसेनजीत चटर्जी और रितुपर्णा सेनगुप्ता ने काम किया था। अनुपम रॉय ने कहा, "मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं पिछले छह महीनों से इस रिकॉर्डिंग के लिए श्रेया का पीछा कर रहा था। जबसे मैं गाना बना रहा था, मुझे पता था कि यह गाना उसके लिए ही है। इस गाने को उसकी आवाज की जरूरत थी। आखिरकार, हम इसे करने में कामयाब रहे।"

हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया। इसमें अबीर चटर्जी और निर्देशक-अभिनेता शिबोप्रसाद मुखर्जी को दिखाया गया है। ‘बोहुरूपी’ का निर्देशन नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी की जोड़ी ने किया है। इसमें अबीर चटर्जी, रिताभरी चक्रवर्ती, कौशानी मुखर्जी, शिबोप्रसाद मुखर्जी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। विंडोज प्रोडक्शन द्वारा निर्मित यह फिल्म दुर्गा पूजा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- सीट हीटर, मिनी फ्रिज… रणबीर-आलिया के बाद जान्हवी कपूर ने खरीदी 2.50 करोड़ की ये चमचमाती गाड़ी, VIDEO | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 23:03 IST