sb.scorecardresearch

Published 12:30 IST, August 26th 2024

श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने किया गृह प्रवेश, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

टीवी कलाकार श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने एक नया घर खरीदा है। उन्होंने गृह प्रवेश के साथ नए घर में कदम रखे। श्रेनु ने तस्वीरों के जरिए अपनी खुशी साझा की।

Follow: Google News Icon
  • share
Shrenu Parikh and Akshay Mhatre did Grihapravesh, shared pictures on social media
Shrenu Parikh and Akshay Mhatre did Grihapravesh, shared pictures on social media | Image: ians

टीवी कलाकार श्रेनु पारीख और अक्षय म्हात्रे ने एक नया घर खरीदा है। उन्होंने गृह प्रवेश के साथ नए घर में कदम रखे। श्रेनु ने तस्वीरों के जरिए अपनी खुशी साझा की। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों पूजा के बाद आरती करते नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने इस पोस्ट में कोई कैप्शन डाले बिना बस एक बुरी नजर से बचाने वाली इमोजी डाली है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि…

बता दें कि इस पोस्ट के बैकग्राउंड में अभिनेत्री ने “तू जो मिला” गाने को लगाया है। यह गाना सलमान खान की मूवी “बजरंगी भाईजान” का है और इस गाने को दिवंगत गायक "केके" ने गाया है। सन् 2023 में अभिनेत्री श्रेनु ने वडोदरा में "घर एक मंदिर - कृपा अग्रसेन महाराज की" के सह-कलाकार अक्षय म्हात्रे से शादी की थी। श्रेनु "इस प्यार को क्या नाम दूं?" सहित रोमांटिक ड्रामा सीरीज में काम करने के बाद सुर्खियों में आई है। उन्होंने ''इश्कबाज़:'', ''एक भ्रम...सर्वगुण संपन्न'' और ''मैत्री'' जैसे सीरीज में काम किया है। अक्षय "पिया अलबेला" और "आर्ट" में काम करने के बाद सुर्खियां बटोर रहे हैं।

श्रेनु ने शादी के बाद अपने जीवन के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह हमेशा से अपने पति में घर तलाशना चाहती थीं और आखिरकार उन्हें वह मिल ही गया। इसे लेकर इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों के साथ ‘आस्क मी एनीथिंग’ सत्र में एक यूजर ने अभिनेत्री से पूछा था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कैसी चल रही है। श्रेनु ने जवाब दिया, "बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं वास्तव में जीवन काफी हद तक एक जैसी है बस सब डबल हो गया है 2 परिवार 2 दोस्त हर चीज का डबल।"

अपने डेटिंग पीरियड को मिस करने को लेकर अभिनेत्री ने कहा, “शादीशुदा जीवन अभी शुरू हुआ है, लेकिन यह अच्छा चल रहा है! और डेटिंग के बारे में... नहीं, मुझे इसकी कमी महसूस नहीं होती क्योंकि मैं हमेशा से अपने आदमी में घर तलाशना चाहती थी और आखिरकार मुझे वह मिल ही गया!” अभिनेत्री ने आगे बताया कि वह अपने पति अक्षय को 'माऊ' कहकर बुलाती हैं। श्रेनु की मुलाकात अक्षय से उनके शो 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान हुई थी।

(Note: इस IANS कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

ये भी पढ़ें - BIG BREAKING: गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लद्दाख में बनेंगे 5 नए जिले

Updated 12:30 IST, August 26th 2024