अपडेटेड 28 November 2024 at 14:04 IST
'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी, बोले अली फजल 'मणिरत्नम से मैंने बहुत कुछ सीखा'
अली फजल ने निर्देशक मणिरत्नम की तमिल भाषा की पैन इंडिया फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने इस सफर को अभूतपूर्व बताया और माना कि मणिरत्नम के निर्देशन में बिताए दो महीनों ने एक अदाकार के तौर पर उनकी जिंदगी बदल कर रख दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अली फजल ने निर्देशक मणिरत्नम की तमिल भाषा की पैन इंडिया फिल्म 'ठग लाइफ' की शूटिंग पूरी कर ली है। अभिनेता ने इस सफर को अभूतपूर्व बताया और माना कि मणिरत्नम के निर्देशन में बिताए दो महीनों ने एक अदाकार के तौर पर उनकी जिंदगी बदल कर रख दी है।
इस फिल्म के साथ अली फजल की दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। अली के अलावा ठग लाइफ में त्रिशा, अभिरामी, नासिर, जोजू जॉर्ज, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और ऐश्वर्या लक्ष्मी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अली ने कहा, "मणिरत्नम सर के दूरदर्शी निर्देशन में काम करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है। कमल हसन सर और असाधारण कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर का अवसर मेरे लिए बहुत खास है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा।''
उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने उनके लिए बेहद ही खास रहे हैं। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा है। मैंने तमिल सीखने, खुद को एक नई सिनेमाई संस्कृति में डुबोने और अपनी रचनात्मक सीमाओं को आगे बढ़ाने पर काम किया है।
Advertisement
फिल्म निर्माता की काबिलियत को सराहते हुए अली ने कहा, "मणि सर एक ऐसी दुनिया बनाते हैं जो बेहद मनोरंजक और समृद्ध है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह फिल्म पूरे भारत और उसके बाहर के दर्शकों के लिए एक सिनेमाई जादू लेकर आएगी। मैं इस जादू को दर्शकों के साथ शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
बता दें कि 'ठग लाइफ' से लंबे अंतराल के बाद मणिरत्नम बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म का निर्माण पूरा होने के करीब है और यह फिल्म 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म को गैंगस्टर ड्रामा बताया जा रहा है। संगीत एआर रहमान ने दिया है। पिछले साल कमल हासन के जन्मदिन से पहले निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठाया था। बताया था कि कमल हासन और मणिरत्नम कई साल बाद फिर साथ काम कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 28 November 2024 at 14:04 IST