अपडेटेड 9 February 2024 at 09:38 IST

Shoaib Malik: सानिया से तलाक के बाद तीसरी बेगम सना के साथ हनीमून पर निकले क्रिकेटर | Pic Viral

Shoaib Malik-Sana Javed Honeymoon: एक्ट्रेस सना जावेद ने अपने पति शोएब मलिक के साथ हनीमून की फोटो शेयर की है जिसके बाद दोनों ट्रोल किए जा रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Shoaib Malik-Sana Javed Honeymoon
शोएब मलिक-सना जावेद हनीमून | Image: X

Shoaib Malik-Sana Javed Honeymoon: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल की शुरुआत में ही सबको बड़ा झटका दे दिया जब उन्होंने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है। अब खानी फेम एक्ट्रेस ने अपने हनीमून की झलक फैंस को दिखाई है जिसके बाद कपल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

बता दें कि शोएब मलिक का भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से तलाक हो चुका है। सानिया ने उनसे खुला लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सानिया अपने पति के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स से परेशान हो चुकी थीं। इतना ही नहीं, सना जावेद पर भी अपने पूर्व पति उमर जसवाल को चीट करने का आरोप लग चुका है। 

शोएब मलिक संग हनीमून पर हैं सना जावेद

रोमियो वेड्स हीर फेम एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में न्यूली वेड कपल के केवल पैर नजर आ रहे हैं जो वाइट और येलो टॉवल से ढके होते हैं। फोटो देखकर लग रहा है कि दोनों किसी बिल्डिंग के रूफटॉप पूलसाइड पर बैठे हैं और अपने हनीमून पर रिलैक्स कर रहे हैं। 

जैसे ही ये फोटो सामने आई, लोगों ने कपल को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है। जबसे 20 जनवरी को पाक क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर ने अपने तीसरे निकाह की खबर फैंस को दी है, तबसे ही वह भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं, सना जावेद भी जमकर ट्रोल की जा रही हैं। 

Advertisement

सानिया मिर्जा ने क्यों लिया शोएब मलिक से खुला?

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें काफी समय से सुनने को मिल रही थीं। हालांकि, दोनों में से कभी किसी ने इन खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया। फिर जब शोएब ने ऐलान किया कि उन्होंने सना जावेद को अपना हमसफर चुन लिया है, तब जाकर सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने खुलासा किया कि उनकी बेटी ने ही अपने पति से खुला लिया है।

बाद में सानिया की टीम की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया जिसमें बताया गया कि उनका तलाक कुछ महीने पहले ही हो गया था। वहीं, एक पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल में शोएब की बहन के हवाले से दावा किया गया है कि सानिया अपने पति के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स से तंग आ चुकी थीं जिसके बाद वह उनसे अलग हो गईं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'महाभारत के अभिमन्यु जैसा...', यामी गौतम की प्रेग्नेंसी कंफर्म करते हुए क्या बोले पति आदित्य धर?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 February 2024 at 07:56 IST