अपडेटेड 9 March 2024 at 10:27 IST

Shoaib Malik: सबके सामने पति संग रोमांटिक हुईं सना, लोग बोले- अभी से इतनी तस्वीरें ना डालो, वर्ना…

Shoaib Malik and Sana Javed: सना जावेद ने पति शोएब मलिक संग रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Shoaib Malik and Sana Javed
शोएब मलिक और सना जावेद | Image: instagram

Shoaib Malik and Sana Javed: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद की शादी इस साल की सबसे कंट्रोवर्शियल शादियों में से एक रही है। कपल ने इस साल 20 जनवरी को सीधा तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों को अपने निकाह के बारे में बताया था। अब खानी फेम एक्ट्रेस ने पति संग रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ अपनी 13 साल की शादी टूटने के बाद पाकिस्तान की मशहूर टीवी एक्ट्रेस से निकाह कर लिया है। आपको बता दें कि ये क्रिकेटर का तीसरा निकाह है।

सना जावेद और शोएब मलिक की तस्वीरें वायरल

ये तस्वीरें खुद सना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में सना और शोएब के साथ साथ दो अन्य पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली (Hassan Ali) और मोहम्मद नवाज (Muhammad Nawaz) भी देखे जा सकते हैं। बता दें कि शोएब फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में व्यस्त हैं और टूर्नामेंट में कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं। सना भी उनके साथ ही मौजूद हैं।

अब सना ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें से पहली फोटो में वह शोएब का हाथ पकड़े खड़ी हैं। वहीं, बाकी दो तस्वीरों में कपल हसन अली और मुहम्मद नवाज के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, क्रिकेटर के हाथ में एक कार्ड भी होता है जिसपर लिखा है- ‘शोएब, आपको हर दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं’। आखिरी फोटो में चारों किसी बात पर जोर से ठहाका लगाकर हंसते हुए देखे जा सकते हैं। इन्हें पोस्ट करते हुए सना जावेद ने कैप्शन में लिखा- “7.3.2024”

Advertisement

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Sana Shoaib Malik (@sanajaved.official)

सना जावेद और शोएब मलिक की फोटो पर क्या बोले लोग?

गौरतलब है कि जबसे सना जावेद और शोएब मलिक के निकाह की खबर सामने आई है, तबसे ही कपल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। शोएब और सना पर अपने-अपने पार्टनर को चीट करने के आरोप लग रहे हैं। सानिया मिर्जा ने भी कथित तौर पर शोएब के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स से परेशान होकर उनसे खुला लिया था। ऐसे में जब सना ने शोएब के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की तो लोगों ने फिर से कपल को घेरना शुरू कर दिया है।

एक ने कमेंट किया- ‘भाई इतनी सारी तस्वीरें एक साथ ना डालो वर्ना बाद में डिलीट करने में मुश्किल होगी’, वहीं दूसरा यूजर लिखता है- ‘लालची औरत’।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Nitish Bharadwaj: बेटियों के लिए तड़प रहे ‘कृष्णा’, बोले- वो मुझे पापा नहीं कहती, उन्हें घिन आती है…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 10:22 IST