अपडेटेड 21 January 2024 at 10:36 IST

Shoaib Malik-Sana Javed ने जल्दबाजी में किया था निकाह! डिजाइनर ने किया दिलचस्प खुलासा

Shoaib Malik-Sana Javed Wedding: शोएब मलिक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के निकाह से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
Shoaib Malik Wedding
शोएब मलिक की शादी | Image: instagram

Shoaib Malik-Sana Javed Wedding: पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह करके सबको चौंका दिया है। कपल ने 20 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए इसका ऐलान किया और अपनी शादी की तस्वीरों से इंटरनेट पर आग लगा दी। खानी फेम एक्ट्रेस ने अपने इस बड़े दिन पर एक खूबसूरत सा जोड़ा पहना था जिसकी डिजाइनर ने उनके निकाह को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

कल से ही पूरा सोशल मीडिया शोएब मलिक और सना जावेद के निकाह की तस्वीरों से भरा पड़ा है। शोएब ने उनसे पहले सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी की थी जिन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी से खुला ले लिया है। अब शोएब ने सना को अपना हमसफर चुना है। इस बीच, ऐसा सामने आया है कि शोएब और सना ने बड़ी जल्दबाजी में शादी की थी।

शोएब मलिक और सना जावेद ने की जल्दबाजी में शादी!

हाल ही में, एक मशहूर पाकिस्तानी डिजाइनर के कर्मचारी ने सना जावेद और शोएब मलिक की शादी को लेकर एक दिलचस्प खुलासा है। उसने बताया कि कैसे उन्होंने एक्ट्रेस को अर्जेंट बेसिस पर जोड़ा भेजा था और वहां किसी को अंदाजा नहीं था कि सना जावेद निकाह करने वाली हैं। एक पाकिस्तानी डिजिटल इन्फ्लुएंसर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ये खुलासा किया है।

शोएब मलिक के साथ निकाह करने के लिए सना जावेद ने मशहूर पाकिस्तानी डिजाइनर हुसैन रेहर (Hussain Rehar) का शरारा पहना था। डिजाइनर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस खूबसूरत ड्रेस की डिटेल्स भी साझा की हैं। उनके शरारा के साथ दो नेट के दुपट्टे थे। इंस्टा स्टोरी पर डिजाइनर ने लिखा कि कैसे जब सना जावेद ने शरारा लिया था तो हुसैन रेहर के किसी भी स्टाफ को उनके निकाह की भनक तक भी नहीं लगी थी।

Advertisement

शोएब मलिक और सना जावेद की लव स्टोरी 

शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की अटकलें तो लंबे समय से लगाई जा रही हैं। इस बीच, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाने लगा। शोएब और सना के रिलेशनशिप की अफवाहें पिछले साल मार्च से उड़ना शुरू हुई थीं जब खिलाड़ी ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को Buddy कहते हुए बर्थडे विश किया। फिर उन्होंने सना के पक्ष में एक ट्वीट भी किया था जो जमकर वायरल हुआ।

ये भी पढ़ेंः तो क्या एक साल पहले ही शुरू हो गई थी Shoaib Malik और सना जावेद की लव स्टोरी? वायरल हुआ ये पोस्ट
 

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 January 2024 at 07:33 IST