अपडेटेड 21 January 2024 at 08:06 IST
अफवाहों के बीच Shubman Gill की बहन संग स्पॉट हुईं Sara Tendulkar, कैमरा देख दिया ऐसा रिएक्शन
Sara Tendulkar with Shubman Gill Sister: शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप रूमर्स लंबे समय से उड़ रहे हैं। इस बीच, सारा को गिल की बहन संग देखा गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sara Tendulkar with Shubman Gill Sister: युवा किक्रेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की लाडली बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा है। दोनों ने भले ही इन रूमर्स पर कभी रिएक्ट ना किया हो लेकिन दोनों को लेकर अक्सर तरह तरह की बातें सामने आती रही हैं। इस बीच, सारा को गिल की बहन शहनील गिल (Shahneel Gill) के साथ हैंगआउट करते देखा गया जिनसे इन अफवाहों को और हवा मिल गई।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे सारा तेंदुलकर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शुभमन गिल की बहन शहनील के साथ एक ही कार में बैठकर कहीं जाती दिख रही हैं। जैसे ही पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचना शुरू किया, दोनों शर्माने लगीं और अपना मुंह छिपाने लगीं।
शुभमन गिल की बहन संग दिखीं सारा तेंदुलकर
वीडियो में सारा तेंदुलकर और शहनील गिल को पार्टी आउटफिट में देखा जा सकता है जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों नाइट आउट के लिए निकली थीं। जहां सारा ब्लैक आउटफिट में गॉर्जियस लग रही थीं, वहीं शहनील ने ग्रीन ड्रेस पहनी हुई थी और मैचिंग मास्क भी लगाया हुआ था।
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, शुभमन और सारा के रिलेशनशिप रूमर्स फिर से उड़ने लगे। बता दें कि शुभमन और सारा के कथित प्यार के चर्चे लंबे समय से सुनने को मिल रहे हैं। कभी सारा को गिल के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते देखा जाता है तो कभी दोनों साथ में हैंगआउट करते नजर आ जाते हैं। हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी सारा को स्टेडियम में बैठकर शुभमन गिल को चीयर करते स्पॉट किया गया था।
Advertisement
जब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर हुए स्पॉट
कुछ समय पहले रूमर्ड कपल का एक वीडियो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दोनों एक इवेंट से बाहर आते दिख रहे थे। वीडियो में देखा गया कि कैसे दोनों एक साथ एग्जिट गेट की तरफ आ रहे होते हैं। फिर उनकी नजर कैमरे पर जाती है तो पहले गिल बाहर आते हैं, फिर कुछ देर बाद सारा अपने किसी दोस्त के साथ गाड़ी में बैठकर चली जाती हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 January 2024 at 08:06 IST