अपडेटेड 12 February 2025 at 21:17 IST

Samay Raina का आया पहला रिएक्शन, चैनल से हटाए India's Got Latent के सभी वीडियो, कहा- पूरा सहयोग करूंगा

जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज़ गॉट लेटेंट वीडियो हटा दिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Samay Raina Issues Official Statement.
Samay Raina का आया पहला रिएक्शन | Image: Republic

Samay Raina first reaction: यूट्यूब रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' (India's Got Latent) में की गई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) की आपत्तिजनक टिप्पणी पर पहली बार कॉमेडियन समय रैना (Samay Raina) का बयान सामने आया है। समय रैना ने बताया कि उन्होंने विवादित शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो अपने चैनल से हटा दिए हैं।

अपनी सफाई देते हुए समय रैना ने कहा कि "जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है। मैंने अपने चैनल से सभी इंडियाज गॉट लेटेंट वीडियो हटा दिए हैं। मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो।

समय रैना ने नहीं मांगी माफी

यूट्यूब रियलिटी शो India's Got Latent शो का ऑर्गनाइजर कॉमेडियन समय रैना है। उसके ही शो पर एक प्रतियोगी से माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर सवाल करते हुए इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया ने फूहड़ता फैलाई थी। जिसको लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। अपने बयान को लेकर रणवीर इलाहाबादिया एक वीडियो जारी कर माफी मांग चुके हैं। इस विवाद पर पहली बार समय रैना का बयान है, लेकिन इस बयान में उन्होंने ना माफी मांगी और ना ही गिल्टी फील किया। 

आशीष चंचलानी और अपूर्वा मुखीजा के बयान दर्ज

समय रैना के India's Got Latent के जिस शो में रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता और सेक्स पर टिप्पणी की थी, उस शो में यूट्यूबर अपूर्वा मुखीजा और यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी मौजूद थे। आशीष चंचलानी ने मंगलवार को मुंबई की खार पुलिस में अपने बयान दर्ज कराए और अपूर्वा मुखीजा बुधवार को अपने बयान दर्ज कराने पहुंची।

Advertisement

खुद को 'कलेशी औरत' कहने वालीं अपूर्वा मुखीजा से खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ हुई। पूछताछ के बाद जब अर्पूवा थाने से निकलीं, तो रिपब्लिक भारत ने उनसे सवाल किए। अपूर्वा सवालों से भागती हुई नजर आईं। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। बिना कोई जवाब दिए अपूर्वा गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गईं। 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 20:20 IST