अपडेटेड 28 October 2021 at 09:03 IST
समांथा रुथ प्रभु ने तलाक के बाद शादी को लेकर किया पोस्ट, ‘सेल्फ-लव और कॉन्फिडेंस’ पर की बात
समांथा रुथ प्रभु (Actress Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर महिला सशक्तिकरण और शादियों को लेकर एक पोस्ट किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु (Actress Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर महिला सशक्तिकरण और शादियों को लेकर एक पोस्ट किया है। ये ओरिजिनल पोस्ट इंडियन हॉकी कैप्टन रानी रामपाल (Rani Rampal) ने शेयर किया था जिसमें माता-पिता से अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे जमा करने के बजाय उनकी पढ़ाई में निवेश करने की बात कही गई है।
इस प्रेरणादायक पोस्ट में लिखा था- “अपनी बेटी को इतना काबिल बनाओ कि आपको उसकी शादी की चिंता न करनी पड़े। उसकी शादी के लिए पैसे बचाने के बजाय, उसकी पढ़ाई में लगाएं। और सबसे जरूरी बात, उसे शादी के लिए तैयार करने की बजाय, उसे खुद के लिए तैयार करें। उसे सेल्फ-लव, कॉन्फिडेंस सिखाए और बताएं कि जरूरत पड़ने पर वह किसी को भी मुक्का लगा सकती है।”
समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य हुए अलग
गौरतलब है कि फैमिली मैन फेम एक्ट्रेस इन दिनों पति और एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से अलग होने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दोनों ने गोवा में 2017 में शादी की थी और उनके सोशल मीडिया पर तलाक की घोषणा करने से बहुत पहले ही दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में छाने लगी थी। इसके लिए एक्ट्रेस को लोगों की जजमेंट और आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘काफी सोच विचार के बाद दोनों ने अपने अपने रास्ते जाने का फैसला किया है और पति-पत्नी के रूप में अलग हो रहे हैं’। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सालों की दोस्ती हमेशा उनके बीच एक ‘स्पेशल रिश्ता’ बनाकर रखेगी। अंत में दोनों ने आगे बढ़ने के लिए अपने फैंस और शुभचिंतकों से उन्हें प्राइवेसी देने की मांग की।
गौरतलब है कि समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2010 के रोमांस ड्रामा ‘ये माया चेसावे’ (Ye Maaya Chesave) में साथ काम किया था जहां से वे करीबी दोस्त बन गए। एशियानेट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में सिंगल होने से पहले दोनों दूसरे लोगों को डेट कर रहे थे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 October 2021 at 08:59 IST
