अपडेटेड 26 July 2025 at 16:17 IST

चीखी-चिल्लाई, फिर फेंकी चप्पल... कौन हैं थिएटर में हंगामा करने वाली Ruchi Gujjar? धड़ल्ले से VIRAL हो रहा VIDEO

Ruchi Gujjar Viral Video: सोशल मीडिया पर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में हंगामे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। मॉडल रुचि गुज्जर को डायरेक्टर पर चप्पल पर चप्पल फेंकी और खूब तमाशा किया। वायरल वीडियो के बाद रुचि गुज्जर सुर्खियों में हैं। ऐसे में जानते हैं कौन है वो?

Follow : Google News Icon  
Ruchi Gujjar hits director Man Singh.
Ruchi Gujjar hits director Man Singh. | Image: Instagram

Actress Ruchi Gujjar Viral Video: मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुज्जर एकाएक वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। उन्होंने थिएटर में खूब हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर और डायरेक्टर मान सिंह पर चप्पल फेंकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो मुंबई के थिएटर का है। यहां 'सो लॉन्ग वैली' फिल्म  का प्रीमियर चल रहा था।

डायरेक्टर से हुई तीखी बहस और फिर…

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस काफी गुस्से में हैं। वो काफी चीख-चिल्ला रही हैं। एक वीडियो में उनके और डायरेक्टर मान सिंह के बीच तीखी बहस होती नजर आ रही है।

इसके बाद रुचि अपना आपा खो बैठती हैं और गुस्से में चप्पल निकालकर फेंकती हैं। आइए जानते हैं कौन है रुचि गुज्जर? किस वजह से उन्होंने थिएटर में इतना बवाल किया?

कौन हैं रुचि गुज्जर? 

रुचि गुज्जर का जन्म राजस्थान में हुआ है। वो 2023 में मिस हरियाणा रह चुकी हैं। जयपुर के महारानी कॉलेज से रुचि ने ग्रेजुएशन की और इसके बाद एंटरनेटमेंट इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए मुंबई आ गईं। रुचि को ‘हेली में चोर’ और ‘जब तू मेरी ना रही’ जैसे म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है। वो मई में हुए कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के दौरान भी सुर्खियों में आई थीं।

Advertisement

कान्स के रेड कारपेट पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाला नेकलेस पहन कर काफी लाइमलाइट बटोरी थीं। उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हुईं।

रुचि ने क्या लगाए हैं आरोप? 

रुचि और प्रोड्यूसर करण सिंह चौहान नाम के प्रोड्यूसर के बीच पैसों को लेकर विवाद चल रहाहै। रुचि का आरोप है कि करण ने पिछले साल उनसे कॉन्टैक्ट किया था। इसमें उन्होंने दावा किया कि वो एक हिंदी टीवी शो का निर्माण करेंगे। रुचि के अनुसार करण ने इस शो में उन्हें बतौर को-प्रोड्यूसर जोड़ने की पेशकश की थी और इससे जुड़े पेपर भी भेजे।

Advertisement

रुचि ने कहा कि इस भरोसे पर जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच अपनी कंपनी SR इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से कई सारे पेमेंट किए करण के स्टूडियो से कनेक्टेड अकाउंट्स में ट्रांसफर हुए।  उनका कहना है कि इसके बावजूद आज तक प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ और 25 लाख रुपये फंस गए। करण उन्हें टालते रहे और झूठ बोलते रहे।

रुचि ने मामले में पुलिस में FIR भी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि करण ने उनके भेजे पैसों का इस्तेमाल टीवी सीरियल बनाने के लिए नहीं किया। इसकी जगह उन्होंने ये पैसे 'सो लॉन्ग वैली' की मेकिंग में खर्च कर दिए।

मॉडल ने कहा, "जब मुझे मालूम चला कि फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है, तो मैंने उनसे मेरे पैसे लौटाने को कहा। इस पर उन्होंने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। मुंबई पुलिस ने रुचि की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी की FIR दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें: 'हेरा फेरी मजाक नहीं…', कंट्रोवर्सी के बाद ये क्या बोल गए सुनील शेट्टी? परेश रावल के कमबैक पर भी किया रिएक्ट
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 July 2025 at 16:15 IST