अपडेटेड 29 July 2025 at 13:20 IST

‘किसी का पति चुराना चीटिंग है’; धनश्री वर्मा से चहल को चुराने का लगा इल्जाम तो महवश ने दिया करारा जवाब, बोलीं- सही कहा…

RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक से पहले ही क्रिकेटर का नाम आरजे महवश संग जोड़ा जाने लगा। ऐसे में लोगों ने महवश पर धनश्री का 'पति चुराने' का आरोप लगाया है।

Follow : Google News Icon  
RJ Mahvash Reacts To Trolls Accusing Her Of 'Stealing' Yuzvendra Chahal From Dhanashree Verma
RJ Mahvash Reacts To Trolls Accusing Her Of 'Stealing' Yuzvendra Chahal From Dhanashree Verma | Image: instagram

RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल और आरजे महवश की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिसके बाद लोगों को यकीन आने लगा है कि वाकई उनके बीच कुछ चल रहा है। हालांकि, दोनों डेटिंग रूमर्स को खारिज करते आए हैं। इस बीच, महवश ने चीटिंग को लेकर एक वीडियो डाला था जिसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें ही घेर लिया।

महवश सोशल मीडिया पर फेमस इंफ्लुएंसर हैं जो अक्सर किसी ना किसी टॉपिक पर वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस बार वो लोगों को ‘चीट कर रहे पार्टनर को छोड़ने’ की सलाह देती दिख रही हैं। हालांकि, लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करते हुए आरोप लगा दिया कि उन्होंने भी किसी का ‘पति चुराया’ है।

युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की खबरों से परेशान हुईं आरजे महवश, बोलीं- लोग इतने  निर्दयी क्यों? | Republic Bharat

धनश्री वर्मा के एक्स-हस्बैंड चहल को महवश ने ‘चुराया’?

इस वीडियो में महवश बता रही हैं कि ‘अगर आपका बॉयफ्रेंड किसी और से बात कर रहा है, चैट डिलीट कर रहा है, किसी को घूर रहा है तो ये सब चीटिंग में आता है’। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘रिलेशनशिप में रहके ये सब करना… चीटिंग। ऐसे लोग खुद ही अपना करमा होते हैं, छोड़ दें उसे। खुद ही डिप्रेशन में मरेंगे ऐसे लोग। अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं तो उस इंसान के लिए बुरा मानिए क्योंकि उसे पता नहीं है कि प्यार रोज-रोज नहीं होता’।

महवश ने आगे लिखा- ‘वो अगली वाली को भी चीट करेंगे और करते रहेंगे। भगवान जब आपको उसके रेड फ्लैग दिखा देंगे… और नहीं। माफी क्या होता है, कभी माफ नहीं करना वरना दोबारा कुचले जाओगे। मैं अपने पिछले रिलेशनशिप में 3 बार माफ करके देख चुकी हूं। किसी को दो बार खुद को बेइज्जत मत करने दो। उनसे बेहतर बहुत मिलेंगे। तरस खाओ उनपर, वो बीमार हैं। पर तुम नहीं हो’। 

Advertisement

अब महवश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन लोगों ने उन्हें ही घेरना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि ‘महवश तभी चहल के साथ रिलेशनशिप में आ गई थीं जब वो धनश्री के साथ शादीशुदा थे’। एक ने कमेंट किया- “किसी का पति चुराना? चीटिंग”?

महवश ने ‘पति चुराने’ के आरोपों पर दिया जवाब

अब एक्ट्रेस ने इस कमेंट को पिन करते हुए इस पर कड़ा रिएक्शन दिया है। महवश उसे जवाब देते हुए लिखती हैं- “मैंने चुराया नहीं है तो मुझे कैसे पता होगा। लेकिन हां सही कहा, किसी का पति चुराना भी चीटिंग है”। 

Advertisement

इसे अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए आरजे महवश ने लिखा- “इन लोगों ने ही तो मुझे देखा है चुराते, कुछ भी बातें बनाते हैं लोग, बस व्यूज आने चाहिए”।

ये भी पढे़ंः Bigg Boss 19: फिल्मों के बाद अब ‘बिग बॉस’ में जलवा बिखेरने आ रहीं मल्लिका शेरावत? खूब वायरल हो रहा रिएक्शन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 13:20 IST