अपडेटेड 2 March 2024 at 08:46 IST

Rihanna: अंबानी इवेंट में गाने के बाद पॉपस्टार पर चढ़ा भारतीय रंग! VIDEO देख आप भी करेंगे तारीफ

Rihanna at Anant-Radhika's Pre-wedding: आज सुबह एयरपोर्ट से रिहाना के कई वीडियो सामने आए हैं जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rihanna
रिहाना | Image: Varinder Chawla

Rihanna at Anant-Radhika's Pre-wedding: पॉप स्टार रिहाना ने 1 मार्च को भारत में पहली बार परफॉर्म किया था। उन्होंने गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग (Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding) फंक्शन में अपने परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। अब वह वापस लौट चुकी हैं। 

आज सुबह एयरपोर्ट से रिहाना के कई वीडियो सामने आए हैं जिन्हें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। पॉप क्वीन काफी हटके अंदाज में एयरपोर्ट पहुंची थीं। 

पॉप स्टार रिहाना पर चढ़ा देसी रंग!

वरिंदर चावला ने रिहाना की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इस दौरान, वह लाइट पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। हालांकि, लोगों की नजरें उनके गले के हार पर चली गई जो ट्रेडिशनल इंडियन नेकपीस लग रहा था। इसके अलावा, उन्होंने गले में ब्लू कलर का शॉल भी डाला हुआ था जिसमें वह काफी प्यारी लग रही थीं। 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

फैंस को रिहाना का देसी अंदाज तो पसंद आ ही रहा है लेकिन उनके बिहेवियर ने भी लोगों का ध्यान खींच लिया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे उन्होंने ना केवल एयरपोर्ट पर रुककर अपनी तस्वीरें खिंचवाईं, बल्कि पैपराजी को अपने पास बुलाकर, उनके गले में हाथ डालकर पोज भी दिए। साथ ही, रिहाना ने एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के साथ भी तस्वीरें खिंचवाई। अब लोगों को सिंगर का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

Advertisement

भारत जल्द ही लौटूंगी- रिहाना

रिहाना को अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए बुलाया था। ये उनका भारत में पहला परफॉर्मेंस था। जब वह वापस जा रही थीं तो उनसे उनके एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया। रिहाना ने कहा कि उन्हें भारत काफी पसंद आया और वह जल्द यहां लौटेंगी।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

इस बीच, उनके लाइव परफॉर्मेंस की बात करें तो उन्होंने कल शाम को अपने कई चार्टबस्टर गाने गाकर महफिल लूट ली। उन्होंने नियॉन ग्रीन ग्लिटरी आउटफिट में अपने परफॉर्मेंस से आग लगा दी। अब उनके कई वीडियो सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika Pre-wedding: नियॉन ग्रीन ड्रेस में Rihanna ने लगाई स्टेज पर आग, नंगे पैर किया परफॉर्म

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 08:39 IST