अपडेटेड 1 March 2024 at 11:03 IST

Anant-Radhika Pre-Wedding: अंबानी इवेंट के लिए रिहाना ने लिए इतने करोड़ रुपये! रिहर्सल VIDEO VIRAL

Rihanna at Anant-Radhika Pre-Wedding: रिहाना को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करते देखा जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Rihanna at Anant-Radhika Pre-Wedding
अनंत-राधिका प्री-वेडिंग में रिहाना | Image: Instagram

Rihanna at Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन आज से गुजरात के जामनगर में शुरू हो रहे हैं। ये इवेंट 1-3 मार्च तक चलेंगे। कल से ही जामनगर एयरपोर्ट पर दुनियाभर की कई मशहूर हस्तियों को स्पॉट किया जा रहा है जिनमें से एक पॉप क्वीन रिहाना भी हैं। 

रिहाना को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करते देखा जाएगा। इसके लिए वह 29 फरवरी को ही गुजरात पहुंच चुकी हैं। उनके रिहर्सल का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है। बता दें कि अपने एक लाइव परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं।

अंबानी इवेंट के लिए रिहाना ने लिए कितने रुपये?

मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी को ग्रैंड अफेयर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्री-वेडिंग के लिए 9 बार की ग्रैमी विजेता रिहाना को इनवाइट किया गया है जो मेहमानों को अपने परफॉर्मेंस से दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

Rihanna spotted in India ahead of her performance this weekend. pic.twitter.com/AfFl32uCUG

— Pop Base (@PopBase) February 29, 2024

मेलऑनलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा सामने आया है कि अंबानी ने अपने लाडले बेटे की शादी में गाने के लिए रिहाना को कथित तौर पर 41 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए हैं। इतना ही नहीं, इवेंट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने ये भी खुलासा किया है कि अंबानी ने तीन दिनों तक चलने वाले फंक्शन के लिए सारे खर्चे भर दिए हैं।

Advertisement

रिहाना के रिहर्सल का वीडियो आया सामने

सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो पॉप स्टार रिहाना का है। सामने आए वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिहाना अंबानी के फंक्शन में अपना चार्टबस्टर सॉन्ग ‘डायमंड्स’ भी गाने वाली हैं। इसके अलावा, एक और क्लिप सामने आई है जिसमें सिंगर को ‘ऑल ऑफ द लाइट्स’ पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है।

🎤 Rihanna rehearsing "Diamonds" for her upcoming concert in India. pic.twitter.com/b7ZaohuGFz

— FentyStats (@FentyStats) February 29, 2024

इस बीच, आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले का पूरा जश्न गुजरात के जामनगर में अंबानी आवास पर 3,000 एकड़ के बगीचे में होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी पर करीब 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Anant Ambani की इस बात की कायल हुईं Kangana Ranaut, कहा- आप बॉलीवुड माफिया से भी…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 March 2024 at 10:12 IST