अपडेटेड 28 June 2023 at 12:33 IST
दिल्‍ली से पढ़ाई, घूमने का शौक... अब 'अग्निवीर' बन देश की सेवा करेंगी Ravi Kishan की NCC कैडेट बेटी इशिता
Ravi Kishan Daughter: रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला के बारे में जानिए जो भारतीय सेना में शामिल होने जा रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Ravi Kishan Daughter: भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) भारतीय सेना में भर्ती होने वाली हैं। वह अग्निपथ योजना के तहत डिफेंस में अपनी सेवाएं देंगी। बीजेपी सांसद ने करीब एक साल पहले ट्विटर के जरिए बताया था कि उनकी बेटी अग्निपथ योजना में भर्ती होना चाहती हैं। और अब इशिता ने अपना सपना पूरा कर लिया है।
मंगलवार से ही रवि किशन की लाडली इशिता शुक्ला सुर्खियों में छाई हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। 21 साल की इशिता शुक्ला डिफेंस फोर्स में शामिल हो रही हैं। वह अग्निपथ योजना के तहत उसका हिस्सा बनी हैं। आपको बता दें कि इशिता NCC कैडेट रह चुकी हैं। उन्होंने इस साल रिपब्लिक डे की परेड में भी हिस्सा लिया था।
कौन हैं रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला?
इशिता ने एक साल के अंदर ही अपना सपना पूरा कर लिया है। अब वह रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में शामिल हो रही हैं। इससे पहले भी वह रिपब्लिक डे की परेड में दिल्ली डायरेक्टरेट की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा रह चुकी हैं।
Advertisement
इशिता शुक्ला का जन्म 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है। वह NCC कैडेट भी रह चुकी हैं। उन्हें शुरू से ही एडवेंचर और घूमने-फिरने का शौक रहा है। वह इंडोर शूटिंग भी करती हैं। इसके अलावा, उन्हें स्केचिंग और पेंटिंग करना भी काफी पसंद है।
सालभर में सच कर दिखाया सपना
Advertisement
गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद रवि किशन ने पिछले साल अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने अपनी बेटी इशिता की फोटो शेयर की थी जिसके साथ उन्होंने खुलासा किया कि वह अग्निपथ योजना के तहत सेना में जाना चाहती हैं।
रवि ने ट्वीट करते हुए लिखा था- मेरी बिटिया इशिता शुक्ला आज सुबह बोली कि पापा मैं अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती हूं। मैंने उससे कहा- जाओ बेटा।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 June 2023 at 12:19 IST