अपडेटेड 21 July 2023 at 09:08 IST

Ram Charan की पत्नी उपासना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो वायरल, पहली बार दिखी बेबी कारा की झलक

राम चरण की पत्नी उपासना ने 20 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया। इसकी एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें उनकी बेटी नजर आ रही है।

Follow : Google News Icon  
image- Upasana Kamineni/instagram
image- Upasana Kamineni/instagram | Image: self

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) ने 20 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया। ये उनके लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका था क्योंकि इस दिन उनकी बेटी भी एक महीने की हो गई है। कपल ने अपनी बेटी का नाम Klin Kaara Konidela रखा है। बर्थडे के मौके पर उपासना की मां शोभना कामिनेनी (Shobana Kamineni) ने कपल की उनकी बेटी के साथ एक अनदेखी फोटो शेयर की है जो वायरल हो गई है।

खबर में आगे पढ़ें-

  • राम चरण की पत्नी उपासना ने किया बर्थडे सेलिब्रेट
  • 20 जुलाई को उनकी बेटी भी एक महीने की हो गई
  • बेटी Klin Kaara के साथ राम-उपासना की अनदेखी फोटो वायरल

(image- Upasana Kamineni/instagram, राम चरण की पत्नी उपासना के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटो वायरल)

राम चरण की पत्नी उपासना ने किया बर्थडे सेलिब्रेट

Advertisement

राम चरण और उपासना कामिनेनी शादी के 11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं और अपनी बेटी के साथ इस वक्त को एंजॉय कर रहे हैं। गुरुवार को उपासना ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके पति समेत कई लोगों ने उनके लिए स्पेशल पोस्ट किया। हालांकि, वो उनकी मां शोभना का पोस्ट था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बेटी के साथ राम-उपासना की अनदेखी फोटो वायरल

Advertisement

शोभना कामिनेनी ने बेटी के जन्मदिन के मौके पर एक प्यारी फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने बेटी उपासना और दामाद राम चरण की एक फैमिली फोटो शेयर की है। इसमें उनका पेट डॉग और उनकी बेटी Klin Kaara Konidela भी देखी जा सकती है। बेबी की ये नई और अनदेखी फोटो फैंस का दिल जीत रही है।

इसे शेयर करते हुए शोभना ने कैप्शन में लिखा- “हैप्पी बर्थडे उपसी। आपने पापा, मुझे और हमारी पूरी पीढ़ी को सबसे प्यारी बच्ची कारा के नाना-नानी बनने का उपहार दिया है। आपको बहुत सारा प्यार.... और हैप्पी वन मंथ बेबी कारा, यह खुशी का महीना रहा”। 

राम चरण और उपासना ने काटे दो-दो केक

इस फोटो में टेबल पर दो केक रखे देखे जा सकते हैं। एक केक उपासना के लिए है जिसपर लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे मॉम’। वहीं दूसरा केक देखने में काफी क्यूट है जिसपर छोटा सा टेडी भी लगा नजर आ रहा है। ये एक महीने की हुई बेबी के लिए है। 

ये भी पढ़ेंः Dream Girl 2 Teaser: आयुष्मान खुराना की फिल्म में हुई रणवीर सिंह की एंट्री, इस दिन रिलीज होगा 'पूजा' का फर्स्ट लुक

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 July 2023 at 09:08 IST