अपडेटेड 18 October 2025 at 07:42 IST
‘जो मेरे पापा के साथ हुआ, किसी और के साथ ना हो…’; अंतिम अरदास में राजवीर जवांदा को याद कर भावुक हुई बेटी
Rajvir Jawanda Antim Ardaas: राजवीर जवांदा की बेटी उनकी वापसी का शिद्दत से इंतजार कर रही थी जब उसे ये दुखद खबर मिली। वो अपने पिता के लिए एक खास तोहफा भी तैयार कर रही थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Rajvir Jawanda Antim Ardaas: पंजाबी सिंगर राजवीर जवांदा ने 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वो एक रोड एक्सीडेंट में जख्मी हो गए थे लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। शुक्रवार को सिंगर की अंतिम अरदास सेरेमनी हुई थी जिसमें उनकी बेटी उन्हें याद कर काफी भावुक हो गई।
राजवीर जवांदा की बेटी उनकी वापसी का शिद्दत से इंतजार कर रही थी जब उसे ये दुखद खबर मिली। वो अपने पिता के लिए एक खास तोहफा भी तैयार कर रही थी। अब पिता के निधन के बाद उसने कहा कि वो उनका सपना जरूर पूरा करेगी।
राजवीर जवांदा की बेटी हुई भावुक
राजवीर जवांदा की अंतिम अरदास सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनकी बेटी ने बताया कि कैसे उसके पिता उसे लकी चार्म बुलाते थे। उसने कहा कि “जैसा आप लोगों को पता है कि मैं राजवीर जवांदा की बेटी हूं। मेरे पापा, मेरे सबसे प्यारे पापा थे। मेरे पापा मुझे एक लकी चार्म मानते थे। वो कहते थे कि मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं, तू मुझसे कभी दूर मत होना”।
आगे वो इमोशनल हो गई और बड़ी हिम्मत जुटाते हुए बोली- ‘मेरे सबसे प्यारे पापा मुझे कहते थे कि मुझसे कभी दूर मत होना, अब वो ही मुझसे दूर चले गए। जब भविष्य आएगा तो मैं अपने पापा का सपना पूरा करूंगी। मैं ये भी कहना चाहती हूं कि जो मेरे पापा के साथ हुआ, वो किसी और के पापा के साथ ना हो। धन्यवाद’।
Advertisement
गुरदास मान ने किया एक वादा
राजवीर जवांदा की अंतिम अरदास में पंजाबी इंडस्ट्री के कई लोग भी शामिल हुए। जब लोग परिवार को सांत्वना दे रहे थे, तब दिग्गज गायक गुरदास मान ने एक भावुक वादा किया। उन्होंने घोषणा की कि वह राजवीर के सभी बुक किए गए शो में परफॉर्म करेंगे और उसके सारे पैसे दिवंगत सिंगर के परिवार को दे देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अगर राजवीर की याद में समाज की सेवा करने का कोई तरीका होगा, तो वह जरूर करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Zaira Wasim Wedding: ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने किया निकाह, पति के साथ फोटो शेयर कर लिखा- कुबूल है
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 07:42 IST