अपडेटेड 28 January 2024 at 10:22 IST

मेरी 'बोतल' कहां हैं...Rahat Fateh Ali Khan ने शागिर्द को चप्पल से बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल

राहत फतेह अली खान गलत वजह से सुर्खियों में हैं। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो अपने शागिर्द के बाल खींच रहे हैं, मुक्के और चप्पलों से पीट रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Rahat Fateh Ali Khan
A file photo of Rahat Fateh Ali Khan | Image: Spotify

Rahat Fateh Ali Khan Video:  वायरल वीडियो में अपने मालिक राहत फतेह अली खान की मार से बचने के लिए एक शख्स बेकार कोशिश करते दिख रहा है। तो वहीं खान उससे पूछ रहे हैं कि आखिर शराब की बोतल कहां गई?

एक्स पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गायक अपने शागिर्द पर लगातार चप्पल बरसा रहे हैं। उससे पूछ रहे हैं कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई? वीडियो  काफी दर्दनाक है। इसमें राहत अली खान की ज्यादती और स्टूडेंट की बेबसी दिख रही है।  

वीडियो में दिखा क्या?

वीडियो में देखा जा सकता है कि राहत, उस शख्स के बाल पकड़ते हैं, इसके बाद हाथ में चप्पल लेकर उसके सिर पर जोर-जोर से मारते हैं। शागिर्द डरकर बचने की कोशिश करता है उनसे दूर भागता है तो वो उसके पास जाते हैं, फिर पूछते हैं कि आखिर शराब की बोतल कहां गई? नौकर बेबस रहता है। इतनी देर में राहत फतेह अली खान दोबारा उसके बाल पकड़ लेते हैं। उसे मारने की कोशिश में गिर जाते हैं। आसपास खड़े लोग उन्हें उठाते हैं, लेकिन वो नौकर को पीटने से राहत बाज नहीं आते।  शागिर्द से सवाल करते-करते राहत उसे कमरे के दरवाजे के पास ले आते हैं और फिर से पीटना शुरू कर देते हैं।

फिर मांगी माफी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही सिंगर बैकफुट पर आने को मजबूर हो गए। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उसी  शागिर्द संग वो खड़े दिखते हैं। इसमें वो पहले तो  शागिर्द से माफी मांगते हैं। कहते हैं - ये जो वीडियो आपने देखा है, इसमें एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है...मेरे साथ खड़ा मेरा बच्चा है, शागिर्द है... एक उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि जहां शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसको प्यार देते हैं और जब वो गलती करता है तो उसको डांटते भी हैं।

Advertisement

दम वाला पानी

वीडियो में  शागिर्द बताता है कि वीडियो में जिस बोतल की बात हो रही है, वो होली पानी (पवित्र जल) की बोतल को लेकर हो रही है। मैं भूल गया था कि मैंने कहां रखी है... ये हमारे उस्ताद हैं, हमें बहुत प्यार करते हैं। जिस तरह से लोग वीडियो को देखकर समझ रहे हैं, वैसा कुछ भी नहीं है... हमारे उस्ताद जी को बदनाम करने की कोशिश हो रही है... ये हमें बहुत प्यार करते हैं। काफी समय से मैं इनके साथ हूं। इतनी देर में राहत फतेह अली खान कहते हैं कि मैंने इससे माफी भी मांगी। लेकिन  शागिर्द कहता है कि नहीं, ये बड़े हैं हमसे, हमारे अंदर इनके लिए प्यार है।

ये भी पढ़ें- जब सना से निकाह कर रहे थे मलिक तो क्या कर रहा था सानिया का बेटा इजहान? हो गया बड़ा खुलासा

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 28 January 2024 at 08:43 IST