अपडेटेड 13 May 2023 at 23:33 IST
सगाई के बाद Raghav-Parineeti ने पैपराजी को दिए कपल पोज, Video में ब्लश करते आए नजर
सगाई के बाद Raghav Chadha और Parineeti Chopra सार्वजनिक तौर पर नजर आए। दोनों ने वेन्यू से बाहर आकर पैपराजी को कपल पोज दिए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Raghav-Parineeti Engagement: राघव और परिणीति ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनकर अपनी बुकिंग पक्की कर ली है। शनिवार को दिल्ली के कपूरथला पैलेस में दोनों की सगाई संपन्न हुई। सगाई के बाद दोनों ने अपनी कपल फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। ‘राघनीति’ की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सभी फोटोज फैंस का दिल जीत रही हैं।
सगाई के बाद पहली बार राघव और परिणीति सार्वजनिक तौर पर देखे गए। दोनों ने वेन्यू से बाहर आकर पैपराजी को कपल पोज दिए और फोटोज क्लिक कराई। एक्ट्रेस और राजनेता की जोड़ी कोई ‘परफेक्ट कपल’ कह रहा है तो कोई ‘मेड फॉर इच अदर’ का नाम दे रहा है।
राघव-परिणीति ने पैपराजी को दिए कपल पोज
परिणीति और राघव जब फोटोज के लिए बाहर आए तो दोनों के चेहरे पर सगाई की खुशी साफ झलक रही थी। न्यूली इंगेज्ड कपल ने हाथ जोकर पैपराजी का अभिवादन किया। कुछ फोटोज में दोनों आपस में बात कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। राघव और परिणीति ने अपने सगाई वाले आउटफिट में ही फोटोज क्लिक कराई।
खास अवसर पर कपल ने आइवरी कलर के मैचिंग आउटफिट कैरी किए। राघव चड्ढा आइवरी अचकन में नजर आए, जिसे उनके मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने डिजाइन किया है। वहीं परिणीति फुल स्लीव्स वाले टर्टल नेक सुट में नजर आईं। एक्ट्रेस ने मांगटीका, मैचिंग ईयररिंग्स, चूड़ियों और अंगूठी से अपने लुक को कंप्लीट किया। दोनों के पब्लिक अपीयरेंस की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें कपल ब्लश करता नजर आ रहा है।
Advertisement
कई हस्तियों ने सगाई में शिरकत
राघव और परिणीति की सगाई में बी-टाउन से लेकर राजनीतिक जगत की कई महान हस्तियों ने शिरकत की। प्रियंका चोपड़ा अपनी कजिन की सगाई में शामिल होने के लिए भारत आईं। मनीष मल्होत्रा और पवन सचदेवा ने भी सगाई में शिरकत की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी इंगजेमेंट सेरमनी में शिरकत की और नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे कपल को ब्लेसिंग्स दी।
यह भी पढ़ें- Raghav-Parineeti की सगाई में Priyanka Chopra ने साड़ी में लगाए चार चांद, इंस्टाग्राम पर कपल को दी बधाई
Advertisement
‘राघनीति’ ने शेयर की सगाई की फोटोज
शादी के बाद राघव चड्ढा और परिणीति ने अपनी कपल फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की। पहली बार दोनों ने अपने रिश्ते पर अधिकारिक तौर पर मुहर लगाई है। पिछले करीब दो महीने से दोनों की रिलेशनशिप की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म था, लेकिन राघनीति अपने रिश्ते पर हमेशा चुप्पी साधे नजर आया। परिणीति और राघव की सगाई की फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
Published By : Mohit Jain
पब्लिश्ड 13 May 2023 at 23:16 IST