अपडेटेड 3 March 2024 at 23:38 IST

VIDEO: 'देखा तेनू पहली-पहली..' पर राधिका मर्चेंट ने ली रॉयल एंट्री, देख ताली बजाने लगे मुकेश अंबानी

Pre Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की आखिरी रात को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई।

Follow : Google News Icon  
Anant Radhika Pre Wedding
राधिका मर्चेंट की एंट्री वीडियो | Image: Instagram

Radhika-Anant Pre Wedding: जामगनर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग का सेलिब्रेशन जारी है। आज इवेंट का आखिरी दिन है। इस दौरान ड्रेस कोड हेरिटेज इंडियन रखा गया।

प्री वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन अंबानी परिवार समेत तमाम मेहमान ट्रेडिनशल इंडियन वीयर में बेहद ही खूबसूरत लगे। इस दौरान अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट की रॉयल एंट्री ने महफिल लूट ली।

राधिका मर्चेंट की एंट्री का वीडियो

आज (3 मार्च) को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हस्ताक्षर सेरेमनी रखी गई। इसमें राधिका मर्चेंट ने ग्रैंड एंट्री ली, जिसके कई वीडियोज सामने आए। इस दौरान राधिका की धमाकेदार एंट्री देख मुकेश अंबानी खुद भी तालियां बजाने से नहीं रोक पाए।

राधिका मर्चेंट ने फिल्म 'कभी खुशी, कभी गम' फिल्म के गाने 'देखा तेनूं पहली-पहली बार...' गाने पर एंट्री लेते हुए स्टेज पर में पहुंची। इस दौरान उन्होंने पेस्टल कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद ही सुंदर लग रही थीं। वहीं, अनंत लाइट ग्रीन कलर की शेरवानी पहने नजर आए।

Advertisement

...जब अनंत ने थामा राधिका का हाथ

राधिका मर्चेंट की सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि वह 'देखा तेनूं पहली-पहली...' पर धमाकेदार एंट्री लेकर स्टेज पर आ रही होती हैं। इस दौरान अनंत थोड़ी दूर खड़े उनका इंतजार करते हैं। सामने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी खड़े होते हैं। इस दौरान राधिका की एंट्री देख मुकेश अंबानी ताली बजाते भी नजर आते हैं। वीडियो में आगे देखने मिला कि अनंत, राधिका का हाथ थामकर स्टेज तक लाते हैं।

हस्ताक्षर सेरेमनी से पहले महाआरती रखी गई, जिसमें बेहद ही अद्भुत नजारा देखने को मिला। वीडियो में देखा गया कि मंत्रों के उच्चारण के साथ इवेंट के बीच में भव्य आरती कर जा रही है।

Advertisement

प्री वेडिंग की आखिरी शाम रहेगी यादगार

मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की आखिरी रात को यादगार बनाने के लिए इंडस्ट्री के बेस्ट सिंगर्स प्रीतम, श्रेया घोषाल, उदित नारायण, शान, सुखविंदर सिंह, मोहित चौहान, मोनाली ठाकुर, अरिजीत सिंह, लकी अली और नीति मोहन को बुलाया है। यही नहीं, हॉलीवुड स्टार एकॉन भी शाम में अपनी आवाज से समां बांधते दिखेंगे। प्री वेडिंग इवेंट के बाद जुलाई में राधिका और अनंत शादी के बंधन में बंधेंगे।

यह भी पढ़ें: Anant Radhika Pre Wedding: इवेंट के तीसरे दिन अंबानी परिवार ने की महाआरती, मन मोह लेगा नजारा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 3 March 2024 at 23:33 IST