अपडेटेड 26 November 2025 at 19:46 IST
राधिका आप्टे-दिव्येंदु शर्मा की फिल्म 'साली मोहब्बत' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन OTT पर आएगी फिल्म
Saali Mohabbat Trailer Out: राधिका आप्टे और दिव्येंदु शर्मा की फिल्म 'साली मोहब्बत' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी। आइए जानते हैं ये फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Saali Mohabbat Trailer Out: फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब फिल्मों में अपना हाथ आजमा रहे हैं। इसी तरह से ओटीटी फिल्म 'साली मोहब्बत' को भी प्रोड्यूसर किया है। फिल्मों में अपना बेस्ट देते हुए वह लगातार मनोरंजन जगत में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है, वहीं आज उनकी दूसरी फिल्म 'साली मोहब्बत' का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
टिस्का चोपड़ा की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म
'साली मोहब्बत' को एक्ट्रेस जिन्होंने 'तारे जमीन पर' में ईशान की मां का किरदार निभाकर मशहूर हुई थीं टिस्का चोपड़ा द्वारा डायरेक्ट की गई है। यह फिल्म उनके करियर की पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी में राधिका आप्टे, दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप हैं, जो फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर सामने आते ही इन तीनों की स्क्रीन प्रेजेंस और रोमांचक नैरेटिव ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।
फुरसतगढ़ से शुरू होती है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक छोटे शहर फुरसतगढ़ से शुरू होती है। यहां स्मिता नाम की एक साधारण महिला रहती है, जिसका किरदार राधिका आप्टे ने निभाया है। लेकिन शहर में अचानक डबल मर्डर होने से सब कुछ बदल जाता है। जांच के दौरान स्मिता पर शक की परतें चढ़ती जाती हैं और स्थानीय पुलिस अधिकारी रतन उसकी जिंदगी को उलझाते सवालों से घेर लेता है। कहानी इसी थ्रिल और सस्पेंस के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में काफी सस्पेंस देखने को मिलने वाला है।
फिल्म की रिलीज डेट
जियो स्टूडियोज और मनीष मल्होत्रा के स्टेज5 प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म को IFFI और शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में पहले ही सराहा जा चुका है। वह थ्रिलर फिल्म 'साली मोहब्बत' को 12 दिसंबर से जी5 पर रिलीज कर दिया जाएगा।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 19:46 IST