अपडेटेड 8 February 2025 at 17:16 IST

इस वैलेंटाइन वीक रिलीज होगा रोमांटिक सॉन्ग 'रांझा तेरा हीरिए', श्रीनिवास और मधुसूदन कुलकर्णी ने किया प्रोड्यूस

गाने का निर्माण SK प्रोडक्शन के तहत हुआ है, जिसमें अमोल घोडके ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है।

Raanjha Tera Heeriye Song
Raanjha Tera Heeriye Song | Image: Social Media

Raanjha Tera Heeriye Song: प्रेम और संगीत के रंगों में रंगा रांझा तेरा हीरिये इस वैलेंटाइन वीक में रिलीज़ होने जा रहा है। श्रीनिवास कुलकर्णी और मधुसूदन कुलकर्णी द्वारा निर्मित इस रोमांटिक गाने में पहली बार प्रणाली घोगरे और गौरव देशमुख की नई जोड़ी नजर आएगी। गाने का निर्देशन अनिल मदनसुरी ने किया है, जबकि इसका soulful संगीत अभिमन्यु कार्लेकर ने तैयार किया है।

पुणे के PBA फिल्म सिटी और अलीबाग के खूबसूरत समुद्री किनारों पर फिल्माए गए इस गाने में एक अनकही प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। यह गाना उन युवाओं की भावनाओं को व्यक्त करता है जो अपने साथी के साथ भविष्य के सपने तो देखते हैं, लेकिन अपनी सच्ची भावनाएं कहने से डरते हैं।

गाने का निर्माण SK प्रोडक्शन के तहत हुआ है, जिसमें अमोल घोडके ने क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। इसकी कहानी श्रीनिवास कुलकर्णी ने लिखी है, जबकि पटकथा संकेत हेगना ने तैयार की है। गाने के बोल और संगीत अभिमन्यु कार्लेकर ने दिए हैं, जो इस गाने को और भी खास बनाते हैं।

इस प्रोजेक्ट से जुड़े अन्य प्रमुख नामों में छायाकार राहुल झेंडे और रोहित जेनकेवाड, संपादक अनिल मदनसुरी, कार्यकारी निर्माता संतोष खरात, DI कलरिस्ट देवा आव्हाड, कला निर्देशक दिलीप कंढारे, मेकअप आर्टिस्ट हर्षद खुळे, हेयर स्टाइलिस्ट सोनालिओझा, और कॉस्ट्यूम डिजाइनर रश्मी मोखळकर शामिल हैं।

Advertisement

लाइन प्रोड्यूसर राम शिंदे और प्रोडक्शन मैनेजर नायुम आर. पठाण ने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। किशोर नखाते, वैभव लातुरे और गणेश म्हास्के का भी विशेष आभार प्रकट किया गया है। प्रचार डिजाइन की जिम्मेदारी अनिल मदनसुरी ने संभाली है।

प्रणाली घोगरे ने बॉलीवुड फिल्मों, हिंदी टेलीविजन, दक्षिण भारतीय और मराठी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई है, जबकि गौरव देशमुख हिंदी सीरियल्स, सिंगल्स और फिल्मों में अपनी अदाकारी के लिए जाने जाते हैं।

Advertisement

मधुर धुनों, दिल छू लेने वाली कहानी और मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्यों के साथ रांझा तेरा हीरिये इस वैलेंटाइन वीक में संगीत प्रेमियों के लिए एक खूबसूरत तोहफा बनने वाला है।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अपने भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 14:14 IST