अपडेटेड 8 January 2025 at 17:01 IST
पति, पत्नी और वो! इस शख्स की वजह से हो रहा चहल और धनश्री का तलाक? हुए ट्रोल तो ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब
Pratik Utekar: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें इन दिनों जोरों पर हैं। ऐसे में इसका जिम्मेदार एक तीसरे शख्स को ठहराया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pratik Utekar: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के तलाक के बाद अब एक और क्रिकेटर की मैरिड लाइफ पर संकट के बादल गहराते दिख रहे हैं। बीते कई दिनों से ऐसी उड़ती-उड़ती अफवाहें आ रही हैं कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) तलाक लेने वाले हैं। पति-पत्नी की कथित लड़ाई में एक तीसरे इंसान का भी नाम उछाला जा रहा है जिसने आखिरकार अब इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है।
चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार पैदा करने के लिए मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर को जिम्मेदार माना जा रहा है। कुछ महीने पहले उनकी और धनश्री की एक फोटो वायरल हो गई थी जिसे लेकर दोनों को काफी ट्रोल किया गया था। अब जब चहल और धनश्री के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं, ऐसे में प्रतीक के साथ उनकी फोटो फिर कंट्रोवर्सी में आ गई है।
चहल और धनश्री के कथित तलाक के पीछे ये शख्स जिम्मेदार?
जबसे चहल और धनश्री के तलाक की अफवाहें मीडिया के गलियारों में छाने लगी हैं, तबसे ही नेटिजंस ने तीसरे इंसान को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाना शुरू कर दिया है। ये नफरत की आग कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर तक दोबारा पहुंच गई जिन्होंने आखिरकार अब अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसपर चुप्पी तोड़ने का फैसला किया है।
प्रतीक ने बिना किसी का नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी में एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया था जिसमें लिखा था- “ये दुनिया कहानियां बनाने और एक फोटो को लेकर कमेंट और डायरेक्ट मैसेज करने के लिए काफी खाली बैठी है। बड़े हो जाओ”।
Advertisement
धनश्री वर्मा और प्रतीक उतेकर की वायरल फोटो
ये फोटो टीवी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की आफ्टर पार्टी सेलिब्रेशन की बताई जाती है जिसमें धनश्री वर्मा और प्रतीक उतेकर ब्लैक में ट्विनिंग कर रहे थे। इस फोटो में प्रतीक ने धनश्री को पीछे से पकड़ा हुआ था और दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे थे। जैसे ही ये फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई, लोगों ने दोनों का नाम जोड़ना शुरू कर दिया। लोगों ने धनश्री को भी बुरी तरह ट्रोल किया और कहा कि ‘वो कैसे शादीशुदा होने के बावजूद किसी पराए शख्स के इतना करीब आकर फोटो खिंचवा रही थीं’।
ये भी पढे़ंः अब 20 मिनट की बोनस फुटेज के साथ रिलीज होगी Pushpa 2, एक महीने बाद भी Game Changer को देगी कड़ी टक्कर
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 January 2025 at 17:01 IST