अपडेटेड 22 February 2024 at 20:49 IST

Poonam Pandey Latest Video: ट्रेडिशनल लुक और हाथ में पूजा की थाल, मौत की अफवाह के बाद...

विवादास्पद अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर से अपनी 'मौत' का नाटक करने और राष्ट्रीय सुर्खियों में आने के कुछ दिनों बाद गुरुवार को मुंबई के अंधेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में देखा गया।

Poonam Pandey
Poonam Pandey | Image: IANS

Poonam Pandey: विवादास्पद अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडे को सर्वाइकल कैंसर से अपनी 'मौत' का नाटक करने और राष्ट्रीय सुर्खियों में आने के कुछ दिनों बाद गुरुवार को मुंबई के अंधेरी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में देखा गया।

पूनम को एक पारंपरिक पीला कुर्ता, मैचिंग पलाज़ो और गुलाबी दुपट्टा पहने हुए देखा गया। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा और वह बिना मेकअप के थीं। उनके हाथ में पूजा की थाली थी।

एक फोटोग्राफर ने पूनम से पूछा : "आप कैसी हैं?", जिस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "एक दम फर्स्ट क्लास!" पैप ने फिर मजाक में कहा, “आपने हमें डरा दिया था।” पूनम ने हंसते हुए जवाब दिया, “आप डर गए थे, मैंने डराया बिल्कुल भी नहीं था।” 

उन्‍होंने कहा, "मैं दर्शन करने आई हूं।" और वह मंदिर में चली गईं। वीडियो में पूनम को मंदिर के अंदर प्रार्थना करते और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने के लिए झुकते हुए देखा गया। अपने 'डेथ स्टंट' की व्यापक आलोचना से आहत पूनम पांडे ने अपना बचाव करते हुए कहा था कि उनके प्रयास से यह सुनिश्चित हुआ कि 'सर्वाइकल कैंसर' शब्द एक ही दिन में 500 समाचारों की सुर्खियों में आया।

Advertisement

यह भी पढ़ें- Divya Khosla: तो क्या सचमुच पति से तलाक ले रहीं एक्ट्रेस? इस वजह से हटाया Bhushan Kumar का सरनेम - Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 22 February 2024 at 20:49 IST