अपडेटेड 3 February 2024 at 08:04 IST

Poonam Pandey Death: सरप्राइज दूंगी...फिर निधन और फोन बंद, कहां है शव? पूनम पांडे की मौत बनी पहेली

Poonam Pandey Death: जिंदगी भर विवादों में घिरी रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत भी कांट्रवर्सी बनते जा रही है।

Follow : Google News Icon  
poonam pandey last video before death
पूनम पांडे का आखिरी वीडियो | Image: instagram

Poonam Pandey Death: जिंदगी भर विवादों में घिरी रहने वाली एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत भी कांट्रवर्सी बनते जा रही है। शुक्रवार को उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम से जानकारी मिली कि सर्वाइकल कैंसर के कारण उनका निधन हो गया है। इस खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि हमेशा हंसते-खिलखिलाते रहने वाली पूनम पांडे का सिर्फ 32 साल की उम्र में निधन कैसे हुआ।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत से लेकर ड्रामा क्वीन राखी सावंत तक ने पूनम पांडे की मौत पर हैरानी जताई और सोशल मीडिया के जरिए अपना दुख व्यक्त किया। हालांकि, अब पूनम पांडे की मौत एक पहेली बनते जा रही है क्योंकि अभी तक उनकी लाश का पता नहीं चल सका है और ऊपर से उनके परिवार वालों ने फोन बंद कर दिया है।

कहां है पूनम पांडे का शव?

पूनम पांडे की अचानक मौत की खबर से सब हैरान हो गए। इसके बाद मुंबई स्थित उनके घर के पास लोग उनका आखिरी दर्शन करने पहुंचे लेकिन शव नहीं मिला। जब उनके पड़ोसियों से इस बारे में जानकारी देने को पूछा गया तो लोगों ने इस बारे में कोई बातचीत नहीं की। इसके बाद पूनम पांडे की बहन ने अपना फोन बंद कर दिया जिससे सवाल और उठने लगे।

पूनम पांडे की मौत की खबर के बाद उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो उनका अंतिम इंटरव्यू भी बताया जा रहा है। उस इंटरव्यू में पूनम पांडे ने कहा था कि वो जल्द ही सबको एक बड़ा सरप्राइज देने वाली हैं। इस बीच खुद को पूनम पांडे का एक्स बॉयफ्रेंड बताने वाले बिपिन हेडेकर ने दावा किया कि वो मरी नहीं हैं।

Advertisement

जारी किया गया था स्टेंटमेंट

बता दें कि पूनम पांडे के निधन की शॉकिंग न्यूज आज (2 फरवरी) को उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी गई। बयान में कहा गया, "ये सुबह हम सबके लिए मुश्किलों भरी थी। ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से हमने अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। वह आज तक हर किसी के साथ प्यार और दयालुता के साथ पेश आई हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम सब आपसे प्राइवेसी की मांग करते हैं ताकि उन्हें प्यार से याद कर सकें।"

इसे भी पढ़ें: Poonam Pandey की मौत के बाद नहीं हो पा रहा परिवार से संपर्क, बहन ने बंद किया फोन; सस्पेंस क्यों?

Advertisement



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 07:02 IST