अपडेटेड 14 May 2024 at 10:56 IST

सड़क हादसे में मरवा देंगे या झूठे केस में फंसा देंगे… एल्विश यादव से किसे हुआ जान का खतरा?

Elvish Yadav News: सर्पविष तस्करी केस में गौरव गुप्ता वादी और गवाह हैं। उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है और नोएडा पुलिस से एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की है।

Follow : Google News Icon  
Elvish Yadav
एल्विश यादव | Image: @elvish_yadav/instagram

Elvish Yadav News: रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्नेक वेनम केस में एल्विश पर आरोप लगाने वाले PFA के कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता और उनके भाई सौरभ गुप्ता ने नोएडा पुलिस को दी शिकायत में अपनी जान को खतरा बताया है।

सर्पविष तस्करी केस में गौरव गुप्ता वादी हैं। उन्होंने अब अपनी जान को खतरा बताया है और नोएडा पुलिस से एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत की है। खबरों की माने तो उनका आरोप है कि यूट्यूबर और उनके दोस्त पिछले कुछ दिनों से उनके घर के चक्कर लगा रहे हैं और उनके घर की रेकी कर रहे हैं। साथ ही ये भी दावा किया कि उनकी गाड़ी का पीछा भी किया जा रहा है। 

एल्विश यादव से किसे हुआ जान का खतरा?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौरव गुप्ता और उनके भाई सौरभ गुप्ता को ये भी डर है कि एल्विश यादव कथित तौर पर उन दोनों भाइयों को सड़क हादसे में मरवा सकते हैं या किसी झूठे केस में भी फंसा सकते हैं। गौरव और सौरभ ने दावा किया है कि उनके पास इन दावों को लेकर ठोस सबूत भी मौजूद हैं। उन दोनों भाइयों ने इस मामले में गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को लिखित शिकायत दी है। 

कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि सौरभ गुप्ता ने व्हाट्सएप पर शिकायत भेजकर नोएडा पुलिस से एक्शन लेने की मांग की थी। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि एल्विश यादव के खिलाफ स्नेक वेनम केस में वह मुख्य गवाह हैं जबकि उनके भाई गौरव गुप्ता वादी हैं। 

Advertisement

ईडी के दफ्तर जाएंगे सौरभ गुप्ता

सौरभ गुप्ता ने आगे बताया कि आज वह दिल्ली में ईडी के दफ्तर जाएंगे जहां वह अपना बयान दर्ज कराने के साथ साथ सबूत भी पेश करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में नोएडा पुलिस के अधिकारियों को सबूत सौंपेंगे। 

गौरतलब है कि ईडी एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज केस की जांच कर रही है और उसने कुछ दिन पहले गौरव गुप्ता को नोटिस जारी कर 13 मई को लखनऊ बुलाया था। हालांकि, गौरव गुप्ता ने लखनऊ जाने में असमर्थता जताई जिसके बाद ईडी ने उन्हें दिल्ली स्थित मुख्यालय पर आने के लिए कहा।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः लोग मर रहे, ये नाच रही- मुंबई में 'मातम' के मौसम को एंजॉय करती दिखीं अंकिता, नाचीं मनारा, हुईं ट्रोल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 May 2024 at 10:52 IST