Advertisement

अपडेटेड 28 September 2024 at 11:34 IST

'लता दीदी के गीत हमेशा दिलों-दिमाग में रहेंगे', जयंती पर PM मोदी ने यूं किया याद

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लता दीदी और मेरा एक खास जुड़ाव था। मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।

Follow: Google News Icon
Advertisement
PM Modi on Lata Mageshkar Birth Anniversary
PM Modi on Lata Mageshkar Birth Anniversary | Image: PTI

Lata Mangeshkar Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रख्यात पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उनके साथ अपने ‘‘खास जुड़ाव’’ को याद किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं। वह अपने मधुर गीतों की वजह से लोगों के दिल और दिमाग में हमेशा जिंदा रहेंगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लता दीदी और मेरा एक खास जुड़ाव था। मुझे उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।’’

प्रधानमंत्री ने लता मंगेशकर के भाई और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में लिखा एक लेख भी साझा किया जिसमें मोदी और महान गायिका के बीच के संबधों का जिक्र है। कई दशकों तक पार्श्व गायन के शीर्ष पर रहीं लता मंगेशकर को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों में महारत हासिल थी।

मंगेशकर का जन्म इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ था। उन्होंने मुंबई में छह फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी।

यह भी पढ़ें: 'मस्जिदों और मदरसों में क्या-क्या होता है अगर...', अफजाल अंसारी के गांजा वाले BJP का पलटवार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 28 September 2024 at 11:34 IST