अपडेटेड 17 September 2024 at 23:43 IST

मंगेशकर परिवार से PM Modi को मिला अनोखा बर्थडे गिफ्ट, हृदयनाथ मंगेशकर ने जारी किया गाना जारी

मशहूर संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर एक खास गाना जारी किया।

Hridaynath Mangeshkar with Pm Modi
पीएम मोदी को मिला अनोखा बर्थडे गिफ्ट | Image: PTI/Facebook

PM Modi Birthday Special: मशहूर संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर “विश्वशांति दूत-वसुधैव कुटुंबकम” गाना जारी किया। मोदी सरकार की उपलब्धियों का जश्न मनाने के इरादे से तैयार किए गए इस गाने को शंकर महादेवन ने आवाज दी है और रूपकुमार राठौड़ ने संगीतबद्ध किया है। गाने के बोल कवि दीपक वाजे ने लिखे हैं।

मुंबई में संवाददाताओं से मुखातिब मंगेशकर ने कहा, “पुराणों में लिखा है कि जो व्यक्ति सबको आश्रय देता है और भूत, भविष्य को स्थिर करके वर्तमान में चलता है, वह धनवान होने के साथ योगी भी होता है।” उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी ने 10 साल तक इसे वास्तव में चरितार्थ किया और मुझे विश्वास है कि वह अगले 20-30 साल तक भी ऐसा ही करते रहेंगे। उन्होंने जो काम किया है, उसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।”

Advertisement

यह भी पढ़ें… देवी के पहले बर्थडे पर बिपाशा बसु ने बनवाई खास रजाई

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 September 2024 at 23:43 IST