अपडेटेड 13 July 2024 at 22:34 IST

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे PM मोदी, मुकेश अंबानी संग सामने आई पहली झलक

अनंत-राधिका का आज शुभ आशीर्वाद समारोह है, जिसमें पीएम मोदी ने भी शिरकत की।

Follow : Google News Icon  
PM Modi at Anant-Radhika Wedding
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पीएम मोदी | Image: X

PM Modi at Shubh Aashirwad Ceremony: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद आज शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है, जिसमें देश-विदेश से तमाम जानी-मानी हस्तियां पहुंची हैं। वहीं, पीएम मोदी भी नव-विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंच गए हैं। 

समारोह से उनकी पहली झलक सामने आई है, जिसमें वह दूल्हे के पिता मुकेश अंबानी के साथ नजर आ रहे हैं। 

अनंत-राधिका ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पीएम मोदी ने अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होते हुए अनंत-राधिका को अपना आशीर्वाद दिया। वहीं अंबानी परिवार ने भी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रैंड वेलकम किया। सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी खुद उन्हें रिसीव करने के लिए पहुंचते हैं। उनके वेलकम के दौरान वहां मौजूद हर मेहमान खड़ा हो गया।

पीएम मोदी भी इस दौरान हाथ जोड़े हुए आगे बढ़े। मुकेश अंबानी उनके साथ साथ चल रहे थे। इसके बाद पीएम मोदी अनंत और राधिका के पास गए। दोनों ने पैर छूकर पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। 

Advertisement

कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

पीएम मोदी के अलावा राजनीतिक जगत से कई हस्तियां इस शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंची, जिसमें एनडीए और इंडी अलायंस के कई दिग्गज नेता शामिल रहे। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीसआंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, NCP प्रमुख शरद पवार और चिराग पासवान समेत कई नेताओं ने समारोह में पहुंचकर अनंत-राधिका को आशीर्वाद दिया। 

सितारों से फिर सजी महफिल

नेताओं के अलावा बॉलीवुड, खेल जगत और कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में पहुंची। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल अपनी फैमिली के साथ इस सेरेमनी में पहुंचे। इसके अलावा फिल्मी जगत के तमाम सितारे भी समारोह में चार चांद लगाते नजर आए। 

Advertisement

बता दें कि 12 जुलाई को अनंत और राधिका ने सात फेरे लिए थे। इसके साथ ही उनका विवाह संपन्न हुआ। अब शुभ आशीर्वाद सेरेमनी के बाद 14 जुलाई को कपल का वेडिंग रिसेप्शन भी है। 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 21:26 IST