अपडेटेड 4 October 2021 at 23:11 IST

Northern Lights की खूबसूरती देख हैरान हुए लोग, प्रकृति के 'लाइट शो' का VIDEO हुआ वायरल

नार्दन लाइट्स का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। प्रकृति के इस अद्भूत नजारे को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: UNSPLASH
IMAGE: UNSPLASH | Image: self

नार्दन लाइट्स (Northern Lights) प्रकृति का वह खूबसूरत नजारा है जो हर कोई एक बार जरूर देखना चाहेगा। हाल ही में नार्दन लाइट्स का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आसमान पर नजारे को देखकर हर कोई हैरान है। नार्दन लाइट्स को प्रकृति का खूबसूरत नजारा माना जाता है। इस अविश्विसनीय नजारे में पूरा आसमान पर हरे नीले रंग की रोशनी हलचल करती दिखाई देती है। धरती के उच्च अक्षांशों पर होने वाली इस घटना ने वैज्ञानिकों को भी हैरान किया है। 

नार्दन लाइट्स के इस वीडियो को Buitengebieden नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो को खबर लिखते तक 33 हजार ज्यादा लोग देख चुके हैं। 21.2K लोग रिट्वीट कर चुके हैं। इस वीडियो में प्रकृति की खूबसूरती को देखकर कमेंट्स भी खूब किए हैं। नेटिजन्स ने नार्दन लाइट्स को देखकर अपने-अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए हैं। बता दें कि नार्दन लाइट्स को जियोमैग्नेटिक स्टॉर्म भी कहा जाता है। 

क्या होता है नार्दन लाइट (What is Northern Lights)

एक अध्ययन में बताया गया है कि इस घटना को अल्फवेन वेव्स के तौर पर भी जाना जाता है। ये घटना इलेक्ट्रॉन को पृथ्वी की ओर भेजने लगती है। इस वजह से पार्टिकल्स रोशनी पैदा करने लगते हैं, जिन्हें हम नॉर्दर्न लाइट्स के रूप में जानते हैं। इलेक्ट्रॉन्स की छोटी आबादी अल्फवेन वेव्स की इलेक्ट्रिक फील्ड से तेजी से गुजरती है। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसे एक सर्फर एक लहर को अपने सर्फबोड के जरिए पकड़ने का प्रयास करता है।

Advertisement

जापान के नागोया विश्वविद्यालय के प्रो. योशिज़ुमी मियोशी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों के एक समूह ने वैश्विक जलवायु परिवर्तन के संबंध में कमी के महत्व को समझने के लिए इस घटना का अध्ययन किया था। अध्ययन के अनुसार, वैज्ञानिकों ने पाया है कि मेसोस्फीयर में ओजोन परत का क्षरण विशेष रूप से औरोरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें- VIRAL: अंतरिक्ष की सामने आई खूबसूरत तस्वीरें, देखकर आप भी बोल उठेंगे- वाह! गजब

Advertisement

यह भी पढ़ें- NASA ने मिल्की वे के केंद्र से शेयर की ध्वनि; सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा 'दिव्य'

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 4 October 2021 at 23:03 IST