अपडेटेड 5 October 2025 at 20:46 IST
'पति के घर आना गुनाह कैसे?', भोजपुरी स्टार पवन सिंह के घर पहुंची पत्नी ज्योति, रो-रोकर बयां किया दर्द; VIDEO वायरल
ज्योति सिंह रविवार को अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पर पहुंची थीं। मगर जैसे ही वो घर पुहंची, पुलिस उन्हें अपने साथ लेने आ गई। फिर जो हुआ उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में है। पवन सिंह का अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ कई सालों से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। दोनों का तालाक मामला कोर्ट में चल रहा है, इस बीच रविवार को पवन से मिलने ज्योति लखनऊ स्थित उनके घर पर पहुंची। मगर पुलिस उन्हें लेने पहुंच गई, क्योंकि पति ने ज्योति के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इस घटना से आहत होकर ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो फूट-फूटकर रोती नजर आ रही है। साथ ही पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप भी लगाया।
ज्योति सिंह रविवार को अपने पति पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पर पहुंची थीं। मगर जैसे ही वो घर पुहंची, पुलिस उन्हें अपने साथ लेने आ गई, क्योंकि पवन सिंह ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ये सारी घटना का वीडियो बना रही थी, जिसे अब सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में वो फूट-फूटकर रोते हुए यह कह रही है कि पति के घर आना क्या कोई गुनाह है?
ज्योति सिंह ने रो-रोकर बयां किया दर्द
ज्योति सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "नमस्कार, मैं ज्योति सिंह हूं। मैं लखनऊ में पवन सिंह के घर आई हूं। पवन जी ने मेरे खिलाफ पुलिस थाने में FIR दर्ज की है और मुझे लेने के लिए पुलिस घर आई हैं। जनता से भावुक अपील करते ज्योति ने आगे कहा, "मैं आप लोगों के कहने पर यहां आई थी। आपने कहा था, 'भाभी, आप जाइए, हम देखेंगे कि आपको कौन घर से निकालता है?' अब आप ही फैसला करें कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा। आप लोग जनता हैं, आप ही बताएं कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा।"
पवन के घर पर घंटों चला ड्रामा
बता दें कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी गार्डन एल टावर में उनके घर पहुंचीं। जहां दोनों के बीच मुलाकात को लेकर विवाद खड़ा हो गया। ज्योति सिंह ने दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वह पति से मिलने आ रही हैं, लेकिन जब वह रविवार को पहुंचीं तो माहौल गर्मा गया। रविवार की शाम अचानक पवन के घर के आगे लोगों की भीड़ से जमा हो गई।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 5 October 2025 at 20:46 IST