अपडेटेड 16 January 2026 at 16:53 IST

“बॉलीवुड में ‘चोली के पीछे क्या है’… ये भजन है क्या”- भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लीलता के आरोपों पर बोले पवन सिंह

Republic Bharat Sangam 2026: पवन सिंह ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लीलता होने के आरोपों पर जवाब दिया है।

Follow : Google News Icon  
Pawan Singh at Republic Bharat Sangam 2026
Pawan Singh at Republic Bharat Sangam 2026 | Image: Republic

Republic Bharat Sangam 2026: भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘पावर स्टार’ पवन सिंह ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट में आकर अपनी दमदार पर्सनैलिटी और सुरीली आवाज से समां बांध दिया। यहां उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, राजनीति और भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘अश्लीलता’ दिखाने के आरोपों पर भी जवाब दिया।

सिंगर-एक्टर पवन सिंह ने कहा कि ‘अच्छाई और बुराई पूरी दुनिया में है, हर इंडस्ट्री में है लेकिन केवल भोजपुरी ही बदनाम है’। उन्होंने कहा कि ‘भोजपुरी इंडस्ट्री का औरा काफी बड़ा है, वो आज वर्ल्ड लेवल पर ट्रेंड कर रही है’।

भोजपुरी इंडस्ट्री में ‘अश्लीलता’ के आरोपों पर बोले पवन सिंह

'संगम- साहित्य, सुर और शक्ति' समिट के दौरान पवन सिंह से भोजपुरी इंडस्ट्री के गानों और फिल्मों में लगातार दिखाई जाने वाली ‘अश्लीलता’ के आरोपों को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में पावर स्टार ने कहा कि ये एक गंभीर विषय है। साथ ही ये भी पूछा कि बॉलीवुड का जो गाना है ‘चोली के पीछे क्या है’, ये भजन है क्या।

पवन सिंह ने कहा कि 'ठीक है मजाक होता है, आदमी मजाक नहीं करेगा तो मर जाएगा। भोजपुरी में एक कहावत है- नामी बनिया, बदनामी चोर। ये वही हाल है। ये एक ठप्पा लग गया है कि भोजपुरी में अश्लीलता है'। 

Advertisement

'हमारे गाने लोलीपॉप में कहां अश्लीलता है'

उन्होंने आगे अपना आइकॉनिक सॉन्ग ‘लोलीपॉप' के बोल गाए और पूछा कि “इसमें कहां अश्लीलता है। हमारे इतने चाहनेवाले हैं। कल तक पवन सिंह सिंगर था, अब उसके दम पर एक्टर बन गया। जो थोड़ी बहुत कमियां हैं, वो अकेले से ठीक नहीं हो सकता। हमारे जैसे और भी सुपरस्टार्स हैं, वो एक साथ बैठे, सलाह मशवरा करे कि हमारी इंडस्ट्री और साफ कैसे होगी। सबसे बड़ी बात, एक कलाकार बोलता है कि जनता हमारे लिए भगवान है। आप लोग ऐसा माहौल बनाओ कि पवन सिंह हो या कोई भी छोटा बड़ा स्टार हो, वो ऐसा गाना बनाए कि सुनकर शर्मिंदगी महसूस ना हो। भोजपुरी में ऐसी फिल्में और गाने बनें कि सब मिलकर बैठकर देख सकें”। 

ये भी पढ़ेंः 'पैसा आपके विरुद्ध नहीं, उसे अपने ऊपर हावी ना होने दें, ये आपके लिए बहुत अच्छा है', बोलीं जया किशोरी, नए प्रोजेक्ट को लेकर किया खुलासा

Advertisement

'संगम' को कामयाब बनाने में कई स्पॉन्सर आगे आए हैं, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

  • Co-Presented by Jac Olivol
  • Co-Powered By- Reliance Digital
  • Co-Powered By - Realme 16 Pro Series
  • Co-Powered By - Rajesh Masale
  • Co-Powered By - Dabur Red
  • Co-Powered By-  Ravin Group
  • In-Association With - Government of Uttar Pradesh
  • In-Association With - Rungta Steel
  • In-Association With - Karnataka Bank
  • In-Association With- Shekhar Hospital, Lucknow

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 16:53 IST