अपडेटेड 11 May 2025 at 10:52 IST
सेनुरा सुहाग, भारत के भाग्य... ऑपरेशन सिंदूर पर पवन सिंह का भावुक कर देने वाला गाना; पीएम मोदी से की पाक को खत्म करने की मांग
Pawan Singh Song on Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। अब भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने इसपर एक गाना बनाया है जो वायरल हो रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Pawan Singh Song on Operation Sindoor: भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए लॉन्च हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। अब सेना के इस जांबाज मिशन को बयां करते हुए भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने एक गाना बनाया है जो आपके अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा कर देगा।
पावर स्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह का ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। इसके बोल लिखे हैं छोटू यादव ने जबकि संगीत सरगम आकाश ने दिया है। पवन सिंह ने ‘सिंदूर’ नाम का ये गाना गाया है जिसे उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
ऑपरेशन सिंदूर पर पवन सिंह का गाना
गाने की शुरुआत होती है पहलगाम हमले के जिक्र से जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाई देता है। पीएम मोदी ने तब कहा था- ‘इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है’। ये देखकर पवन सिंह भावुक हो जाते हैं और सॉन्ग ‘सिंदूर’ गाने लगते हैं।
पवन सिंह इस गाने के जरिए पीएम मोदी से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। सिंगर ने कहा कि ये पाकिस्तान ने शुरू किया था जिसे अब पीएम मोदी को ही खत्म करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी दुनिया से आतंकवाद का खात्मा करने की अपील की है। इस दौरान सिंगर के चेहरे पर हमले के पीड़ितों के लिए भी दर्द साफ झलक रहा था। वो गाते हैं- ‘सेनुरा सुहाग, भारत के भाग्य’ यानि सिंदूर सुहाग की निशानी होती है, जो भारत का भाग्य है जिसपर पाकिस्तान ने प्रहार करने की कोशिश की है।
Advertisement
पवन सिंह की पीएम मोदी से अपील
गाने में आगे एक बार फिर पीएम मोदी दिखाई देते हैं जिन्होंने कहा था कि हमले के जिम्मेदार लोगों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। पवन सिंह अपने गाने में बोलते हैं कि पाकिस्तान ने भारत माता की मांग में आग लगाई है जिसे पीएम मोदी को बुझाना होगा।
ये भी पढ़ेंः बड़ी फजीहत के बाद अमिताभ बच्चन ने तोड़ी ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी, पहलगाम हमले की विधवाओं पर लिखी दिल चीरने वाली लाइन्स
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 10:52 IST