अपडेटेड 30 June 2024 at 21:55 IST

'चमक' के लिए परमवीर सिंह चीमा पूरी तरह से तैयार, 102 दिनों पूरी की शूटिंग; शो के लिए सीखा गाना

एक्‍टर परमवीर सिंह चीमा अपने हिट स्ट्रीमिंग शो 'चमक' के सेकंड पार्ट में आने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें वह एक गायक की भूमिका में हैं, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए भारत आता है।

Paramveer Singh CheemaParamveer Singh Cheema
चमक की शूटिंग पूरी | Image: IANS

Paramveer Singh Cheema: एक्‍टर परमवीर सिंह चीमा अपने हिट स्ट्रीमिंग शो 'चमक' के सेकंड पार्ट में आने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। इसमें वह एक गायक की भूमिका में हैं, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए भारत आता है। परमवीर ने शो को लेकर आईएएनएस से बात की। एक्‍टर ने बताया कि उन्होंने शो के लिए गाना सीखा है और कहा कि 102 दिनों के शूट शेड्यूल के लिए अपने किरदार के हिसाब से ढलना एक अभिनेता के तौर पर उनके लिए चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा।

एक्‍टर ने कहा, ''शो में ऑन-स्टेज सीक्वेंस के लिए एक पेशेवर गायक ने किरदार को आवाज दी थी, लेकिन अब गाना सीखने के दौरान उन्हें अपने गले की मांसपेशियों को ट्रेनिंग देनी पड़ी ताकि स्क्रीन पर सिंगिंग रियल लगे।'' परमवीर ने आईएएनएस को बताया, ''शो 'चमक' में अपने किरदार की तैयारी के दौरान मुझे संगीत के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने संगीत की क्लास ली। मैं बाथरूम सिंगर हुआ करता था। लेकिन, इस किरदार को निभाने के बाद मुझे लोगों के सामने गाने का आत्मविश्वास मिला।"

एक्‍टर ने आगे बताया, "शो में गाने वाले सीन में पेशेवर गायक ने मेरे किरदार को अपनी आवाज दी, लेकिन संगीत में प्रशिक्षण ने मुझे यह समझने में मदद की है कि स्क्रीन पर गायन को प्रामाणिक बनाने के लिए गले की मांसपेशियों को कैसे खोलना है।'' परमवीर ने यह भी शेयर किया कि इस किरदार को निभाना थोड़ा मुश्किल था। इसकी शूटिंग भी 102 दिनों तक चली।

नए सीजन और कहानी के बारे में बात करते हुए एक्‍टर ने कहा कि इस बार उन्हें शो में अपने किरदार के दिवंगत पिता (गिप्पी ग्रेवाल अभिनीत) के प्रशंसकों से अधिक समर्थन मिलेगा।

Advertisement

परमवीर ने आगे कहा, ''हमने पिछले सीजन के अंत में देखा कि मेरे किरदार काला को जेल ले जाया गया। शो के दूसरे भाग में जेल से बाहर आने के उसके प्रयासों को दिखाया जाएगा। दर्शकों को यह भी देखने को मिलेगा कि स्टेज पर परफॉर्म करते समय मारे गए उसके पिता के प्रशंसक उसका कितना समर्थन करते हैं। पहले डिंपी (मुकेश छाबड़ा अभिनीत) के अलावा उसके पास कोई सहारा नहीं था।'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें… फिल्म किल का दूसरा गाना 'निकट' हुआ रिलीज, सिंगर ने बताया कैसा है सॉन्ग

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 21:55 IST