अपडेटेड 1 February 2024 at 15:48 IST
Rahat Fateh Ali Khan: ‘हमने बाप का रोल अदा किया…’; नौकर की पिटाई करने पर सिंगर ने ऐसे दी सफाई
Rahat Fateh Ali Khan Video: सिंगर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने शागिर्द की जूतों से पिटाई करते नजर आए। अब उन्होंने मामले पर सफाई दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rahat Fateh Ali Khan Video: मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान बीते दिनों विवादों में आ गए थे जब उनका अपने नौकर को जूतों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ। अब खुद सिंगर ने इस मामले पर रिएक्ट किया है और खुलासा किया कि वह लड़का उनका शागिर्द यानि स्टूडेंट था।
जरूरी था फेम सिंगर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वह इस वीडियो में अपने शागिर्द की जूतों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सामने आया, लोगों ने राहत फतेह अली खान को घेरना शुरू कर दिया और उनके बर्ताव के लिए उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाने लगे। अब सिंगर ने अपनी इस हरकत पर सफाई दी है और साथ ही माफी भी मांगी है।
वायरल वीडियो पर राहत फतेह अली खान की सफाई
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सिंगर उसे पीटते हुए उससे पूछ रहे हैं कि मेरी बोतल कहां है। वह ना केवल उसकी जूतों से पिटाई करते हैं, बल्कि बाल खींचते हुए उसे जमीन पर धक्का भी दे देते हैं। अब सिंगर ने एक पॉडकास्ट में खुलासा किया है कि उन्होंने अपने शागिर्द नवीद से माफी मांग ली है।
Pakistani singer Rahat Fateh Ali khan was caught abusing his servant. Later, he gave an explanation. pic.twitter.com/PC0DawSEsq
— Брат (@B5001001101) January 27, 2024
सिंगर के मुताबिक, “मैंने उनसे माफी मांगी थी। वह रोने लगा और कहा कि ‘उस्ताद जी, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं’”। राहत ने आगे कहा- ‘बाप का जैसा रोल होता है। शागिर्द का बाप होने की जरूरत है। हमने वो रोल ही अदा किया है’। उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद से वह उस लड़के और उसके परिवार की फाइनेंशियली मदद कर रहे हैं। वह उनके दवाई और शादी के खर्चे उठा रहे हैं।
Advertisement
जब राहत फतेह अली खान ने शेयर किया वीडियो
गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद खुद राहत फतेह अली खान ने भी एक वीडियो शेयर कर मामले पर अपना पक्ष रखा था। इस वीडियो में उनके साथ नवीद और उनके पिता भी देखे गए। इसके साथ उन्होंने कहा- “वीडियो में जो भी हुआ, वो एक उस्ताद और उसके शागिर्द का निजी मामला है। वो मेरे बेटे जैसा है। ऐसा एक टीचर और उसके स्टूडेंट के बीच रिश्ता होता है। अगर शागिर्द कुछ करता है तो मैं उसपर प्यार बरसाता हूं। अगर वह गलती करता है तो उसे सजा मिलती है”।
ये भी पढ़ेंः Rashmika Mandanna: डीपफेक वीडियो विवाद पर पहली बार खुलकर बोलीं एक्ट्रेस- अगर मैं ना आवाज उठाती तो…
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 February 2024 at 14:25 IST