अपडेटेड 3 May 2025 at 11:37 IST
Pahalgam: हमले के बाद पाकिस्तान पर चौतरफा प्रहार, नेताओं के बाद फवाद खान समेत किन-किन स्टार्स का इंस्टा अकाउंट हुआ बैन?
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल का असर कलाकारों पर भी पड़ा है। भारत में कई पाक स्टार्स के अकाउंट बैन कर दिए गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

PAK Stars Account Ban in India: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का रुख पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक बना हुआ है। पाकिस्तानी कलाकारों पर इसकी गाज गिरी है। भारत में कई पाक स्टार्स के अकाउंट बैन कर दिए गए हैं। इस लिस्ट में हानिया आमिर से लेकर अली जफर तक का नाम शामिल है।
22 अप्रैल को कश्मीर घूमने गए 26 टूरिस्ट्स को आतंकियों ने निशाना बनाया और उनकी हत्या कर दी। इसी के साथ ही बॉलीवुड में कमबैक की राह ताक रहे कुछ पाक कलाकारों के अरमानों पर फुल स्टॉप लग गया। पड़ोसी मुल्क के किन-किन कलाकारों के अकाउंट भारत में बैन हुए हैं और किन पाक सेलेब्स के अकाउंट इंडिया में विजिबल नहीं है, चलिए बताते हैं।
इन पाक कलाकारों के अकाउंट हुए बैन
पहलगाम में हुए नरसंहार के बाद लीगल रिस्ट्रिक्शन रिक्वेस्ट के कारण तमाम पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। जिनके अकाउंट अब तक ब्लॉक हुए हैं उनमें हानिया आमिर, माहिरा खान, मावरा होकेन, फवाद खान, अली जफर, आतिफ असलम, युमना जैदी, फरहान सईद, बिलाल अब्बास खान, राहत फतेह अली खान, ऐजाज असलम, इमरान अब्बास, इकरा अजीज समेत अन्य के नाम शामिल हैं।
भारत-पाक तनाव का कलाकारों पर पड़ा असर
भारत सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सख्त रुख अपनाया है। आतंकियों द्वारा पर्यटकों की हत्या करने के बाद कई बड़े कदम उठाए गए हैं जिसमें 'डिजिटल स्ट्राइक' भी शामिल है। भारत ने पहले कुछ ही स्टार्स के अकाउंट बैन किए थे। लेकिन बाद में ज्यादातर पाक स्टार्स के अकाउंट को इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल का असर कलाकारों पर भी पड़ा है।
Advertisement
पाक ड्रामा पर भी लगा प्रतिबंध
इतना ही नहीं, भारत में पाकिस्तान के कई यू-ट्यूब चैनल्स और पाक ड्रामा को भी बैन कर दिया गया है। भारत के इस कड़े कदम से बौखलाए पाकिस्तान ने भी अपने मुल्क में एफएम रेडियो स्टेशनों पर बजने वाले भारतीय गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इन नेताओं के इंस्टा अकाउंट बैन
भारत सरकार ने शहबाज शरीफ, आसिफ अली जरदारी, मरयम नवाज और बिलावल भुट्टो समेत पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं और मंत्रियों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बैन लगा दिया है। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का X अकाउंट भी बैन किया हुआ है।
Advertisement
पहलगाम की बैसरन घाटी में क्या हुआ था?
पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को अत्याधुनिक हथियारों से लैस पाकिस्तानी आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछ-पूछकर निशाना बनाया था। आतंकी यहीं नहीं रूके थे, पुरुषों की पैंट उतरवाई और प्राइवेट पार्ट देखकर चेक किया कि हिंदू हैं या मुस्लिम और फिर गोली मार दी। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 3 May 2025 at 11:37 IST