अपडेटेड 11 March 2024 at 08:47 IST
Oscars: Cillian Murphy का पहला ऑस्कर, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
Oscars: 96वें अकादमी पुरस्कार में किलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का ऑस्कर जीत लिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Oscars: 96वें अकादमी पुरस्कार में किलियन मर्फी (Cillian Murphy) ने बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का ऑस्कर जीत लिया है। उन्होंने ये अवॉर्ड फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ (Oppenheimer) के लिए जीता है। आपको बता दें कि ये किलियन मर्फी का पहला ऑस्कर अवॉर्ड है जिसके साथ उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया है।
बायोपिक ‘ओपेनहाइमर’ का आज ऑस्कर में जलवा देखने को मिला। फिल्म ने कुल सात ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। किलियन मर्फी को भी अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया है जिसके बाद वह ये सम्मान पाने वाले पहले आयरिश एक्टर बन चुके हैं।
किलियन मर्फी को मिला पहला ऑस्कर
किलियन मर्फी को ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। ये एक बायोपिक है जिसमें पीकी ब्लाइंडर्स फेम एक्टर ने फादर ऑफ एटॉमिक बम कहे जाने वाले जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन लीजेंड्री फिल्मममेकर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ने किया है और कमाल की बात ये है कि नोलन ने भी इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है।
इस साल ऑस्कर अवॉर्ड में बजा ‘ओपेनहाइमर’ का डंका
बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर के अलावा, ‘ओपेनहाइमर’ को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर, बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए भी सम्मानित किया गया है। इसके अलावा, टैलेंटिड सुपरस्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने भी फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अपने नाम कर लिया है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 March 2024 at 07:37 IST