अपडेटेड 3 March 2025 at 14:34 IST

Oscars 2025: ऑस्कर में रहा ‘अनोरा’ का दबदबा, पांच अवॉर्ड किए अपने नाम, ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने जीते 3 पुरस्कार

Oscars 2025: एक सेक्स वर्कर की कहानी को पर्दे पर बखूबी उतारने वाली सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ को 97वें अकादमी में बेस्ट फिल्म के साथ कुल पांच ऑस्कर अवॉर्ड मिले। ‘द ब्रूटलिस्ट’ को भी कुल तीन पुरस्कार मिले।

Where to watch the Oscars 2025?
Oscars 2025 Winner | Image: X

Oscars 2025: एक सेक्स वर्कर की कहानी को पर्दे पर बखूबी उतारने वाली सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ को 97वें अकादमी में बेस्ट फिल्म के साथ कुल पांच ऑस्कर अवॉर्ड मिले। ‘द ब्रूटलिस्ट’ को भी कुल तीन पुरस्कार मिले। ‘द ब्रूटलिस्ट’ के निर्माता-निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट हैं।

23 कैटेगरी (श्रेणियों) में ऑस्कर विजेताओं की घोषणा की गई। सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड फिल्म 'अनोरा' ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते। वहीं, दूसरे नंबर पर 'द ब्रूटलिस्ट' को 3 अवॉर्ड मिले हैं। 97वें ऑस्कर में ‘द ब्रूटलिस्ट’ 10 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी।

‘अनोरा’ ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। सीन बेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अनोरा’ एक सेक्स वर्कर पर आधारित है, जो एक रूसी लड़के से शादी करती है।

वहीं, ऑस्कर में तीन पुरस्कार जीतने वाली ‘द ब्रूटलिस्ट’ एक आर्किटेक्ट लास्जलो टोथ की कहानी है। टोथ कैसे करियर और परिवार के बीच तालमेल बिठाने की जद्दोजहद करता है ये बखूबी दिखाती है। फिल्म में एड्रियन ब्रॉडी, फेलिसिटी जोन्स, गाइ पीयर्स और जो अल्विन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

Advertisement

अकादमी समारोह में जोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है। जोई का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। जोई को ‘एमिलिया पेरेज’ में बेहतरीन अभिनय के लिए यह सम्मान मिला। कीरन कल्किन को 'द रियल पेन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला। फैमिली ड्रामा ‘आई एम स्टिल हियर’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का पुरस्कार मिला। 'नो अदर लैंड' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर मिला।

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘अनुजा’ पुरस्कार पाने से चूक गई। इस कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी। डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और निर्माता ट्रेंट की फिल्म 'आई एम नॉट ए रोबोट' के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीतकर अनुजा के सपने को तोड़ दिया।

Advertisement

एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई के निर्देशन में बनी ‘अनुजा' का ऑस्कर में 'ए लीन', ‘आई एम नॉट ए रोबोट', ‘द लास्ट रेंजर' और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस' से मुकाबला था।

ये भी पढ़ेंः Oscars 2025: इतिहास बनाने से चूकी प्रियंका चोपड़ा की शॉर्ट फिल्म Anuja, इस कैटेगरी में किसने मारी बाजी?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 March 2025 at 14:34 IST