अपडेटेड 20 November 2024 at 16:41 IST

Natasa Stankovic: हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने किसे कहा-I love You? गले में पेंडेंट के जरिए इशारा

Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Natasa Stankovic and Hardik Pandya
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या | Image: instagram

Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने इसी साल जुलाई में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने 2020 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर से शादी रचाई थी। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम है अगस्त्य (Agastya Pandya)। अब सर्बियाई मॉडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी से अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं।

सत्याग्रह फेम एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच, उन्होंने हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया है जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

नताशा स्टेनकोविक ने इस इंसान पर लुटाया प्यार

इस वीडियो को एक्ट्रेस ने नाम दिया है- मॉर्निंग वाइब्स। इसमें नताशा नाइटसूट में अपने पेट डॉग के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। फिर वो रेड सूट पहन लेती हैं। इतने में पीछे से उनका बेटा आता है जो कहता है- आई लव यू। नताशा भी अपने लाडले पर प्यार बरसाते हुए बोलती हैं- आई लव यू। फिर वो मेकअप करती हैं और अगस्त्य संग डांस करने लग जाती हैं। अंत में वो कहती हैं- चलो स्कूल का टाइम हो गया।

Advertisement

नताशा स्टेनकोविक ने गले में पहना किसके नाम का पेंडेंट?

फैंस ने इस दौरान ये भी नोटिस किया कि कैसे नताशा ने अपने गले में A नाम का पेंडेंट पहना हुआ था। ये पेंडेंट उनके बेटे अगस्त्य से जुड़ा हो सकता है। नताशा अपने बेटे के काफी करीब हैं जैसे हर मां अपने बेटे से होती है। वो कभी अगस्त्य को अकेला नहीं छोड़ती। अब जब नताशा और हार्दिक का सेपरेशन हुआ, ऐसे मुश्किल समय में अगस्त्य ने ही अपनी मां को चीयर अप करने में मदद की थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ये है TV का सबसे महंगा शो! हर एपिसोड पर लगे करोड़ों; इसके आगे बाहुबली-ब्रह्मास्त्र का बजट भी फेल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 November 2024 at 16:41 IST