sb.scorecardresearch

अपडेटेड 15:17 IST, June 14th 2024

‘मैं तबतक इंतजार नहीं कर सकती…’; हार्दिक से अलग होने की अफवाहों के बीच नताशा के पोस्ट ने मचाई खलबली

Hardik Natasa News: नताशा ने 'वापस आने' को लेकर पोस्ट किया है जिसके बाद फैंस चिंतित हो गए। सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह हार्दिक पांड्या से अलग हो चुकी हैं।

Hardik Pandya and Natasa Stankovic
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक | Image: Instagram/HardikPandya

Hardik Natasa News: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की अफवाहें इन दिनों जोरों पर हैं। कुछ दिन पहले नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर तलाक की अफवाहों पर कथित तौर पर विराम लगा दिया था। हालांकि, अब जो उन्होंने पोस्ट किया है, उसके बाद फिर से कपल की शादी में दरार आने की खबरें जोर पकड़ने लगी हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 2020 में कोविड के समय शादी की थी। उसी साल नताशा ने अपने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था। फिर 2022 में कपल ने फिर से राजस्थान में धूमधाम से सात फेरे लिए। हार्दिक और नताशा ने वाइट वेडिंग भी की थी। हालांकि, बीते कई दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि दोनों सेपरेट हो चुके हैं। कपल की ओर से अभी इन खबरों पर रिएक्शन आना बाकी है।

‘मैं तबतक वापस नहीं आ सकती…’; नताशा स्टेनकोविक 

इस बीच, नताशा लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने दिन का अपडेट शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने वापस आने को लेकर एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट किया है जिसके बाद फैंस चिंतित हो गए हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अभी तक हार्दिक और नताशा के बीच सुलह नहीं हुई है। फैंस सवाल कर रहे हैं कि क्या उनकी तलाक की अफवाहें वाकई सच थीं। 

बता दें कि नताशा ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है जिसपर लिखा था- “स्टाइल के साथ इतनी चीजें वापस आ रही हैं, लेकिन मैं तबतक इंतजार नहीं कर सकती जबतक मोरल, इज्जत और समझदारी फिर से ट्रेंड में ना आ जाए”। अब उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसके तरह तरह के मतलब निकाल रहे हैं।

हार्दिक से दूर किसके साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं नताशा?

हार्दिक पांड्या इस समय टी20 वर्ल्ड कप में बिजी हैं जबकि नताशा अपने बेटे के साथ मुंबई में ही समय बिता रही हैं। उनका दिन जिम करने, ड्राइविंग सीखने और बेटे अगस्त्य के साथ समय बिताने में बीतता है। हाल ही में सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट भी किया था जिसमें उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें एक फोटो में अगस्त्य को क्रुणाल पांड्या के बड़े बेटे कबीर के साथ खेलते हुए भी देखा जा सकता है।

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by @natasastankovic__

इससे फैंस ये भी अटकलें लगा रहे हैं कि शायद नताशा ने अभी तक हार्दिक पांड्या का घर छोड़ा नहीं है। नताशा ने कुछ दिन पहले अपने पालतू कुत्ते की भी एक फोटो शेयर की थी और लिखा था बेबी रोवर पांड्या। इन सबके बाद फैंस ने थोड़ी राहत की सांस ली है। 

ये भी पढ़ेंः हार्दिक से दूर नताशा किसके साथ गुजार रहीं खुशियों के शानदार पल? VIDEO शेयर कर खुद बता दिया

पब्लिश्ड 12:11 IST, June 14th 2024