sb.scorecardresearch

Published 10:16 IST, September 2nd 2024

हार्दिक का होगा बेटे अगस्त्य से मिलन? 'Hello Mumbai...', तलाक के बाद पहली बार मुंबई पहुंचीं नताशा

Natasa Stankovic: नताशा स्टेनकोविक मुंबई लौट आई हैं। वो इस साल जुलाई में अपने बेटे अगस्त्य को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया गई थीं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Hardik Pandya with Natasa and son Agastya
नताशा और बेटे अगस्त्य के साथ हार्दिक पांड्या | Image: Instagram/Hardik-Natasa

Natasa Stankovic: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक मुंबई लौट आई हैं। वो इस साल जुलाई में अपने बेटे अगस्त्य (Agastya Pandya) को लेकर अपने होमटाउन सर्बिया गई थीं। इसके कुछ दिन बाद सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वह क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक ले चुकी हैं।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जनवरी 2020 में अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें शेयर करते हुए अपना रिलेशनशिप अनाउंस किया था। फिर कोविड में उसी साल कपल ने शादी कर ली और अपने बेटे अगस्त्य पांड्या का दुनिया में वेलकम किया। हालांकि, शादी के चार साल बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं।

नताशा स्टेनकोविक लौटीं मुंबई

नताशा ने अब अपने इंस्टा हैंडल के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को बताया है कि लगभग डेढ़ महीने के बाद वो मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने एयरपोर्ट और फिर फ्लाइट के अंदर से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए पहले हिंट दिया था कि वो भारत वापस आ रही हैं। फिर उन्होंने गाड़ी के अंदर से एक पोस्ट किया जिसके जरिए उन्होंने खुलासा किया कि वह मुंबई लौट चुकी हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- हेलो मुंबई।

बेटे अगस्त्य से मिलेंगे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या काफी समय से अपने जिगर के टुकड़े से दूर हैं। ऐसे में नताशा अब वापस लौट चुकी हैं तो क्रिकेटर अपने बेटे अगस्त्य से मिल पाएंगे। हार्दिक अपने बेटे को लेकर कितना इमोशनल हैं ये तो सभी जानते हैं। इस बार उनके बेटे ने उनसे मीलों दूर सर्बिया में अपना बर्थडे मनाया था जिस मौके पर क्रिकेटर काफी भावुक भी हो गए थे। महीनों से वह अपने बेटे अगस्त्य से नहीं मिले हैं। 

पहले वो टी20 वर्ल्ड कप की वजह से अपने जिगर के टुकड़े से दूर थे, और जैसे ही वो टूर्नामेंट खत्म करके भारत लौटे तो उनकी एक्स वाइफ नताशा बच्चे को लेकर सर्बिया के लिए रवाना हो गईं। ऐसे में हार्दिक को अगस्त्य के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ेंः नताशा के साथ रहकर ये क्या सीख गया बेटा अगस्त्य? VIDEO देख हार्दिक का फट जाएगा कलेजा!

Updated 10:16 IST, September 2nd 2024