अपडेटेड 22 December 2025 at 21:51 IST

Nadiya ke Paar Re Release: 43 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर आ रही है 'नदिया के पार', यहां पढ़ें कब और कहां होगी रिलीज

Nadiya ke Paar Re Release: 1982 की भोजपुरी फिल्म नदिया के पार अब जल्द ही बड़े पर्दे में री-रिलीज होने जा रही है। अब यह कब और कहां री-रिलीज होने जा रही है? आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Nadiya ke Paar Re Release
Nadiya ke Paar Re Release | Image: Imdb

Nadiya ke Paar Re Release: भारतीय सिनेमा के इतिहास में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो वक्त के साथ पुरानी नहीं होतीं, बल्कि उनकी चमक और बढ़ जाती है। ऐसी ही एक सदाबहार फिल्म है 'नदिया के पार'। अगर आप भी चन्दन और गुंजा की उस मासूम प्रेम कहानी के फैन हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। 

राजश्री प्रोडक्शंस की यह आइकॉनिक फिल्म पूरे 43 साल बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं कि नदिया के पार कब और कहां रि-रिलीज होने जा रही है।

नदिया के पार सादगी और प्रेम से भरा 

साल 1982 में जब 'नदिया के पार' रिलीज हुई थी, तब इसने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे। सचिन पिलगांवकर और साधना सिंह की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण जीवन, वहां की बोलियों और पारिवारिक मूल्यों को इतने सजीव ढंग से पेश किया था कि लोग आज भी इसे भूल नहीं पाए हैं।

 केशव प्रसाद मिश्र के उपन्यास 'कोहबर की शर्त' पर आधारित यह फिल्म आज भी 'कल्चरल क्लासिक' मानी जाती है।

Advertisement

नदिया के पार फिल्म को लेकर फैंस हुए भावुक 

आज के दौर में जहां सिनेमा हाई-टेक वीएफएक्स और शोर-शराबे वाली एक्शन फिल्मों से भरा है, वहीं 'नदिया के पार' की री-रिलीज दर्शकों को एक नॉस्टैल्जिया के सफर पर ले जाएगी। इस फिल्म में सादगी भरा संगीत कौन दिशा में लेके चला रे बटुहिया जैसे गीत आज भी जुबां पर चढ़े हुए हैं। 

रविंद्र जैन का संगीत और सादगी भरे बोल बड़े पर्दे पर फिर से जादू बिखेरेंगे। फिल्म में देवर-भाभी के पवित्र रिश्ते और ग्रामीण समाज की परंपराओं को जिस खूबसूरती से दिखाया गया है, वह नई पीढ़ी के लिए भी एक अनुभव होगा। 
कई लोगों ने इस फिल्म को केवल टीवी या यूट्यूब पर देखा है। इसे थिएटर में देखना एक बिल्कुल अलग और भावुक अनुभव होने वाला है।

Advertisement

ये भी पढ़े - Bajra Roti Tips: सुबह या फिर शाम कब खानी चाहिए बाजरे की रोटी? जान लें फायदें

कब और कहां होगी रिलीज?

मीडिया रिपोर्ट्स और राजश्री प्रोडक्शंस की हालिया घोषणाओं के अनुसार, फिल्म को लिमिटेड थिएटर्स में रिलीज करने की योजना बनाई गई है।  फिल्म को इसकी 43वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आगामी महीनों में रिलीज किया जा सकता है। आप अपने नजदीकी मल्टीप्लेक्स की बुकिंग ऐप्स चेक करें। 
फिल्म को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के उन क्षेत्रों में प्राथमिकता दी जा रही है, जहां फिल्म की शूटिंग हुई थी और जहां इसकी सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है।

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 21:51 IST