sb.scorecardresearch

Published 21:38 IST, October 21st 2024

'मामी फिल्म फेस्टिवल' में दिखाई जाएगी 'माई मेलबर्न', ये नामी हस्तियां होंगी शामिल

अपकमिंग फिल्म ‘माई मेलबर्न’ इस साल प्रतिष्ठित 'मामी फिल्म फेस्टिवल' के गाला सेक्शन में दिखाई जाएगी। इससे पहले, फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) 2024 में हुआ था।

Follow: Google News Icon
  • share
MAMI Film Festival 2024
MAMI Film Festival 2024 | Image: IANS

MAMI Film Festival 2024: अपकमिंग फिल्म ‘माई मेलबर्न’ इस साल प्रतिष्ठित 'मामी फिल्म फेस्टिवल' के गाला सेक्शन में दिखाई जाएगी। इससे पहले, फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) 2024 में हुआ था। यह फिल्म भारत के चार सबसे मशहूर फिल्म निर्माताओं इम्तियाज अली, कबीर खान, रीमा दास और ओनिर द्वारा निर्देशित एक एंथोलॉजी है। वे सभी फेस्टिवल में फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होंगे।

इम्तियाज अली ने कहा, "मामी में भारतीय दर्शकों के लिए 'माई मेलबर्न' पेश करना सम्मान की बात है। हमने जो कहानियां सुनाई हैं, वे सिर्फ प्रवासी लोगों के बारे में नहीं हैं, बल्कि उन सभी लोगों के बारे में हैं, जिन्होंने कभी विस्थापन की भावना महसूस की है या अपनेपन को जिया है। वहीं फिल्म 'जूल्स' भी मेरे लिए एक बहुत ही निजी फिल्म है, और मैं चाहता हूं कि मुंबई के दर्शक जल्द से जल्द इसे अनुभव करें।"

लघु फिल्मों की श्रेणी में रीमा दास की 'एम्मा', इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित 'जूल्स', ओनिर की 'नंदिनी' और कबीर खान की 'सेतारा' की स्क्रीनिंग होगी। ये फिल्में लिंग, नस्ल, कामुकता और विकलांगता सहित विविधता के विभिन्न विषयों को दर्शाती हैं।

रीमा दास ने कहा, "'माई मेलबर्न' को इसकी ईमानदारी से कही गई कहानी खास बनाती है। इसके प्रत्येक भाग में मेलबर्न की सांस्कृतिक विविधता के बीच मानवीय संबंधों की एक दिल से की गई खोज है। मैं अपनी फिल्म 'एम्मा' को मामी में प्रदर्शित करने के लिए उत्सुक हूं, जहां इस तरह की कहानियों को बहुत सराहा जाता है।"

ओनिर ने कहा, " 'नंदिनी' भावनात्मक और शारीरिक सीमाओं को तोड़ने और मानवीय कहानियों को बताने के बारे में है जो हर देश-काल में गूंजती हैं। यह मेलबर्न के उभरते फिल्म निर्माताओं के साथ एक सुंदर सहयोग रहा है और मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भारतीय दर्शक 'मामी' में इससे कैसे जुड़ते हैं। 'माई मेलबर्न' का प्रीमियर 22 अक्टूबर को मामी 2024 के गाला सेक्शन में होने वाला है। 

यह भी पढ़ें… शुरू हुई Sobhita Dhulipala और Naga Chaitanya की शादी की रस्में, सामने आईं पसुपु दंचदम की तस्वीरें

Updated 21:38 IST, October 21st 2024